गुजरात, हिमाचल, MCD.. 2-1 से जीत रही बीजेपी लेकिन ‘आप’ ने कुंडी खड़का दी है

189
गुजरात, हिमाचल, MCD.. 2-1 से जीत रही बीजेपी लेकिन ‘आप’ ने कुंडी खड़का दी है

गुजरात, हिमाचल, MCD.. 2-1 से जीत रही बीजेपी लेकिन ‘आप’ ने कुंडी खड़का दी है

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के असल नतीजे तो 8 दिसंबर को सामने आएंगे लेकिन एग्जिट पोल्स के अनुमान से एक मोटा अंदाजा मिल जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी के घर गुजरात में सभी एग्जिट पोल्स में बड़ी जीत का अनुमान जताया गया है। वहीं हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है लेकिन भगवा दल किसी तरह से सरकार बनाती दिख रही है। दूसरी तरफ दिल्ली एमसीडी चुनाव में झाड़ू चलने की भविष्यवाणी सारे एग्जिट पोल कर रहे हैं। पिछले डेढ़ दशक से एमसीडी में काबिज बीजेपी यहां से बेदखल होती दिख रही है। इन नतीजों में बीजेपी 2-1 से जीतती तो दिख रही है लेकिन आप ने बीजेपी, कांग्रेस समेत कई राष्ट्रीय दलों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। दिल्ली एमसीडी के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे जबकि गुजरात और हिमाचल के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के बंपर जीत की भविष्यवाणी की गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) एग्जिट पोल्स के मुताबिक गुजरात में भले ही सीटें ज्यादा न जीत पाए लेकिन वोटिंग पर्सेंट उसका जोरदार रहेगा। रिपब्लिक भारत और पी मार्क के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 48.2 प्रतिशत, कांग्रेस को 32.6 प्रतिशत, आप को 15.4 प्रतिशत और अन्य को 3.8 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 135-145, कांग्रेस को 24-34, आप को 6-16 और अन्य को 1-3 सीटें मिलेंगी। एक्सिस माय इंडिया के अनुसार बीजेपी को 131-151, कांग्रेस को 16-30, आप को 9-21 सीटें मिलने का अनुमान है। सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 134, कांग्रेस को 37, आप को 7 और अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं।
Poll Of Exit Polls: एमसीडी में चली झाड़ू! सभी एग्जिट पोल में AAP ने मार दी है बाजी, कहां चूक गई बीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस AAP अन्य
टाइम्स नाउ 135-145 24-34 6-16 1-3
रिपब्लिक भारत 128-148 30-42 2-10 0-3
एक्सिस-माइ इंडिया 131-151 16-30 9-21
न्यूज 18 – टार्गेट 131 38 10 3
टीवी 9 128 45 4 5
जी न्यूज-बार्क 110-125 45-60 1-5 0-4
टुडेज चाणक्य 150 -/+11 19 -/+9 11 -/+7 2 -/+ 2
सी वोटर 134 37 7 4
जन की बात 129 43 8 2

हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर
हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में सरकार बदलने का प्रचलन इस बार जारी रहेगा या नहीं ये तो 8 दिसंबर को पता चल जाएगा लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी फिर से सरकार बना सकती है। हिमाचल के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में राज्य में बीजेपी सरकार की वापसी के संकेत दिख रहे हैं। हालांकि इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस की वापसी के संकेत दिख रहे हैं। वहीं टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में राज्य में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 38, कांग्रेस को 28, आप को 0 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं। जी न्यूज बार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 38, कांग्रेस को 23, आप को 4 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है।
navbharat times -Poll Of Exit Polls: गुजरात में इस बार रेकॉर्ड तोड़ेगी BJP, लेकिन केजरीवाल भी मुस्कराएंगे
हिमाचल विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस AAP अन्य
टाइम्स नाउ 38 28 0 2
आर भारत-पी मार्क 34-39 28-33 0-1 1-4
जी न्यूज-बार्क 38 23 4 3
टुडेज चाणक्य 33 +/- 7 33 +/- 7 2 +/- 2
सी वोटर 128-140 31-43 3-11 2-6
एक्सिस माय इंडिया 24-34 30-40 0
जन की बात 37 29 0 2

दिल्ली में ‘आप’ की आंधी
दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप की आंधी चल रही है। एमसीडी चुनाव पर सारे एग्जिट पोल्स आप को ताज मिलने का अनुमान जता रहे हैं। अगर एग्जिट पोल्स की माने तो दिल्ली में पिछले डेढ़ दशक से चल रहे बीजेपी का राज खत्म होने वाला है। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया और हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी एग्जिट पोल और जी न्यूज BARC के एग्जिट पोल के अनुसार आप बंपर बहुमत के साथ एमसीडी में आ रही है। इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 149-171 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 146-156 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 84-94 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 6-10 सीटें जबकि अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती है। आप ने दिल्ली में साफ-सफाई जैसे मुद्दों को उछालकर जनता से वोट की अपील की थी। एग्जिट पोल्स के अनुसार ही अगर एग्जैट नतीजे आते हैं तो राज्य की सत्ता में काबिज आप के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी। वहीं, बीजेपी के लिए ये तगड़ा झटका होगा।
navbharat times -Gujarat Election Exit poll 2022: गुजरात में अपना ही रेकॉर्ड तोड़ सकती है बीजेपी, C-वोटर एग्जिट पोल के नतीजे
एमसीडी चुनाव में आप का जलवा

MCD Exit Poll: एजेंसियां BJP AAP कांग्रेस अन्य
ETG-TNN 84-94 146-156 06-10 0-4
जी न्यूज BARC 82-94 134-146 8-14 14-19
India Today-Axis My India 69-91 149-171 3-7 5-9
TV-9 94 145 8 3
Jan Ki Baat 70-92 159-175 4-7 00

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News