आइटी टैलेंट हब की ओर कंपनियों के साथ आइटी पार्क डेवलपर्स व मार्केटिंग प्लेयर्स का रूख | company move towards it telent hub indore | Patrika News

20
आइटी टैलेंट हब की ओर कंपनियों के साथ आइटी पार्क डेवलपर्स व मार्केटिंग प्लेयर्स का रूख | company move towards it telent hub indore | Patrika News

आइटी टैलेंट हब की ओर कंपनियों के साथ आइटी पार्क डेवलपर्स व मार्केटिंग प्लेयर्स का रूख | company move towards it telent hub indore | Patrika News


इंदौरPublished: Jan 19, 2023 01:28:26 pm

– इंदौर-भोपाल को आइटी-ईएसडीएम का डेस्टिनेशन बनाने में जुटी सरकार
– डेवलपर्स-मार्केटिंग ग्रुप की रुचि के अनुसार तैयार किया विशेष प्रोग्राम

आइटी टैलेंट हब की ओर कंपनियों के साथ आइटी पार्क डेवलपर्स व मार्केटिंग प्लेयर्स का रूख

आइटी टैलेंट हब की ओर कंपनियों के साथ आइटी पार्क डेवलपर्स व मार्केटिंग प्लेयर्स का रूख

इंदौर. दुनिया के नक्शे पर अलग पहचान बना चुका इंदौर अब हैदराबाद, बेंगलूरु व पुणे की तरह मुफीद आइटी डेस्टिनेशन की तरफ कदम बढ़ा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आइटी कंपनियों की पहली पसंद इंदौर बना है। मुख्यमंत्री से चर्चा में आइटी कंपनियों के प्रमुखों, आइटी पार्क डेवलपर्स की रुचि को देखते हुए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बीते 12 साल में इंदौर में आइटी प्रोफेशनल्स की संख्या 2000 से 60 हजार के आसपास हो गई है। कारोबार भी 3 हजार करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनियों और डेवलपर्स की रुचि को देखते हुए सरकार ने इंदौर में तीन से चार बड़े आइटी पार्क की योजना पर काम शुरू कर दिया है। 30 से 50 एकड़ के यह पार्क सभी सुविधाओं वाले होंगे। इनमें कंपनियों को बेहतर इंफ्रा उपलब्ध कराया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।
———–
प्लान कर रहे बड़े आइटी पार्क
एमपीआइडीसी के एमडी मनीष सिंह का कहना है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-दुनिया की कंपनियों के प्रमुख आए थे। आइटी के क्षेत्र में अच्छी चर्चा हुई है। कंपनियां और आइटी पार्क डेवलपर्स की रुचि को देखते हुए इंदौर में आइटी इको सिस्टम बनाने की तैयारी है। कंपनियों को नीति के अनुसार लाभ भी देंगे।
————
डेवलपर व कंपनियों की इच्छा
कमर्शियल रियल एस्टेट एक्सपर्ट पारुल डावर के अनुसार, महामारी काल में आइटी कंपनियों का वर्क फ्राॅम होम में अच्छा अनुभव रहा। छोटे शहरों से आइटी प्रोफेशनल्स अब महानगरों की ओर लौटना नहीं चाहते हैं। सर्वे में पता चला कि बेंगलूरु, हैदराबाद व पुणे में 20 से 25 फीसदी टैलेंट इंदौर व इसके आसपास 200 किमी एरिया का है। बड़ी कंपनियों ने रणनीति बदली और इंदौर जैसे टैलेंट हब में काम शुरू कर दिया। आर्थिक स्तर पर िस्थति दोनों के लिए अच्छी रही। विकसित हो रही सुविधाओं को देखते हुए अब कंपनियां विस्तार देना चाहती हैं। यह िस्थतियां आइटी क्षेत्र में बूम लाएगी।
———-
कारोबार-रोजगार की संभावनाएं
दुनिया में भारत से 14 लाख करोड़ का आइटी कारोबार हो रहा है। इसमें टियर-2 व टियर-3 शहरों का हिस्सा 3 लाख करोड़ से ज्यादा है। मप्र से दोनों स्तर के शहरों से मात्र 3 से 3.5 हजार करोड़ का कारोबार हो रहा है। इसलिए सरकार का फोकस इंदौर-भोपाल के आसपास आइटी इको सिस्टम विकसित करना है, ताकि कंपनियां इस ओर रूख करें और स्थानीय कुशल युवाओं को रोजगार दें।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News