WI vs SL T20 World Cup 2021: हेटमायर वेस्टइंडीज को नहीं दिला पाए जीत, श्रीलंका ने 20 रन से जीता मैच

47


WI vs SL T20 World Cup 2021: हेटमायर वेस्टइंडीज को नहीं दिला पाए जीत, श्रीलंका ने 20 रन से जीता मैच

आइसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में आज वेस्टइंडीज को श्रीलंका ने 20 रनों से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 169 रन बना पाई। शिमरोन हेटमायर ने टीम की तरफ से नाबाद 81 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से बिनुरा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले टॉस हारकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने 68 और निसंका ने 51 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए।

.ALL LIVE MATCH UPDATES:

.11:21 PM: आइसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 35वां मैच में वेस्टइंडीज को श्रीलंका ने 20 रनों से हरा दिया। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 169 रन बना पाई। शिमरोन हेटमायर 81 रन बनाकर नाबाद रहे।

.11:00 PM: 18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन है। वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 12 गेंदों में 52 रन चाहिए।

CLICK HERE FOR FULL SCORECARD

CLICK HERE FOR FULL HINDI COMMENTARY

.10:55 PM: 15.2 ओवर में वेस्टइंडीज ने अपना सांतवा विकेट गंवा दिया है। होल्डर को शनाका ने 8 रन पर आउट कर दिया है। 

.10:45 PM: वेस्टइंडीज ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। रसेल को करुणारत्ने ने 1 रन पर आउट किया। 14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन है।

10:36 PM: 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन है। आंद्रे रसेल 1 और शिमरोन हेटमायर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंका की स्थिति इस समय काफी मजबूत है।

.9:45 PM: 7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन है। निकोलस पूरन 34 और शिमरोन हेटमायर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

.9:40 PM: श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे ओवर में ही विंडीज को दो झटके दे दिए हैं। क्रिस गेल और ईविन लुईस आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। 

.9:30 PM: श्रीलंका से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो गई है। एविन लुईस और क्रिस गेल की सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 

.9:15 PM: श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दासुन शनाका 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

8:55 PM: 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 137/2 है। चरिथ असलंका 27 और कप्तान दासुन शनाका 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।निसंका 51 रन बनाकर शिमरोन हेटमायर का शिकार बने।

.8:25 PM: 11 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 91/1 है। चरिथ असलंका 27 और पथुम निसंका 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज को विकेट की तलाश है।

8:05 PM: श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की है। हालांकि टीम ने कुसल परेरा का विकेट गंवा दिया है। परेरा को आंद्रे रसेल ने अपनी ही गेंद पर कैच लपका। परेरा ने 21 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के सहारे 29 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद चरिथ असालंका बल्लेबाजी के लिए आए हैं। उनके साथ पथुम निसंका क्रीज पर है। 7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 61 रन है।  

7:41 PM: 2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 14/0 है। कुसल परेरा 13 और पथुम निसंका एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

.7:30 PM: श्रीलंका की तरफ से ओपनिंग करने कुसल परेरा और पथुम निसंका आए हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से पहला ओवर रोस्टन चेज डाल रहे हैं।

7:10 PM:  वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: एविन लुईस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसल, शिमरोन हेटमायर , जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, रवि रामपॉल।

.7:09 PM: श्रीलंका का प्लेइंग इलेवन- दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा ,पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मांता चमीरा, महेश थीकसाना, बिनुरा फर्नांडो।

.7:05 PM: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। 



Source link