WI v SA LIVE: दक्षिण अफ्रीका की बढ़िया शुरुआत, वेस्टइंडीज ने दिया है 144 रन का लक्ष्य

81


WI v SA LIVE: दक्षिण अफ्रीका की बढ़िया शुरुआत, वेस्टइंडीज ने दिया है 144 रन का लक्ष्य

दुबई
शुरुआती मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें टी-20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में आमने सामने है। टॉस गंवाकर वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी कर रही है। दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया जबकि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने छह विकेट से मात दी थी। लिहाजा, सेमीफाइनल की दावेदारी में खुद को बनाए रखने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत काफी जरूरी है।

scorecard


वेस्टइंडीज ने दिया 144 रन का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज इविन लुईस के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट पर 143 रन बनाए। लुईस ने छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। गत चैंपियन टीम की ओर से कप्तान कायरन पोलार्ड ने 26 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

19वें ओवर में दो विकेट गिरे
एनरिच नॉर्ट्जे ने दूसरी बॉल यॉर्कर फेंकी। रसेल के पास इस तेजतर्रार गेंद का कोई जवाब नहीं था। 148 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई बॉल ने ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। चार गेंद में पांच रन बनाकर रसेल पवेलियन गए ही थे कि सातवें नंबर पर आए नए बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज का स्कोर 136/6

क्रिस गेल की सुस्त पारी का अंत
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस गेल के खिलाफ बनाया गया प्लान अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार तरीके से फॉलो किया। 12 गेंदों में 12 रन बनाकर प्रिटोरियस का शिकार हुए। विकेट के पीछे क्लासन ने उन्हें कैच किया। अब क्रीज पर कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल की जोड़ी। 18 ओवर में स्कोर 131/4

दो ओवर में दो विकेट गिरे
अच्छी शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज लड़खड़ाता नजर आ रहा है। तीसरे नंबर पर आए निकोलस पूरन केशव महाराज के दूसरे शिकार बने। 13वें ओवर की दूसरी बॉल को बाउंड्री पार भेजने के चक्कर में लॉन्ग ऑफ पर उन्हें डेविड मिलर ने लपका। पूरन ने सात गेंद में 12 रन बनाए तो अगले ही ओवर में ओपनर सिमंस पवेलियन की राह पकड़कर चलते बने। 14वें ओवर में सिमंत को रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया। 35 गेंद में 16 रन की बेहद धीमी पारी का अंत। 14 ओवर में स्कोर 93/3

पूरन ने मारे दो लगातार चौके
लुईस के आउट होने के बाद कैरेबियाई टीम की बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा बदलाव हुआ। क्रिस गेल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर आए। आते ही पूरन ने कमाल किया। पहली गेंद समझने के बाद अपनी दूसरी और तीसरी गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया।

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, गेल आउट
10वें ओवर की तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट मारने की फिरा में लुईस ने विकेट गंवाया। ऑफ स्टंप पर आई फ्लैट, तेज गेंद को लेग साइड में मारने की फिराक में डिप मिड विकेट पर रबाडा ने उन्हें कैच किया। 35 गेंद में 56 रन की शानदार पारी का अंत।

एविन लुईस का अर्धशतक
लुईस ने छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की। 32 गेंद में आए इस 50 रन से कैरेबियाई टीम जरूर खुश होगी। 10 ओवर में स्कोर 65 रन बिना किसी नुकसान के

वेस्टइंडीज की तूफानी शुरुआत
एविन लुईस की धुआंधार पारी से लग रहा है कि टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो रहा है। पावरप्ले में कैरेबियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए। एविन लुईस 22 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद है। लेंडल सिमंस सिंगल-डबल लेकर उनका साथ निभा रहे हैं।

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज: लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी



Source link