भगवान राम ने क्यों सुनाई थी हनुमान जी को मौत की सजा ?

868
हनुमान जी
हनुमान जी
Advertising
Advertising

भगवान राम और हनुमान जी का प्रिय भक्त और स्वामी का रिस्ता था. हनुमान जी ने हमेशा भगवान राम की भक्ति की तथा जब भी भगवान राम के सामने कोई समस्या आई तो हनुमान जी ने ही उनको समस्या से बाहर निकाला. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि भगवान राम और हनुमान जी के बीच भी किसी बात को लेकर या कोई ऐसी घटना हुई जिसके कारण भगवान राम ने हुनुमान जी को मौत की सजा सुनाई थी. जी हां, आप सही सुन रहे हैं ऐसी भी मान्यता है कि एक समय पर भगवान राम में हनुमान जी को मौत की सजा सुनाई थी.

हनुमान जी

अगर हनुमान जी को मौत की सजा सुनाने के पीछे के कारण की बात करें, तो इसके पीछे एक रहस्य था. ऐसा माना जाता है कि एक बार नारद जी के कहने पर हनुमान जी ने विश्वामित्र को छोडकर बाकि सभी संतो का स्वागत किया. इसके पीछे कारण था कि विश्वामित्र भी एक समय पर राजा हुआ करते थे.

हनुमान जी
Advertising

हनुमान द्वारा संतो के साथ स्वागत ना करने पर विश्वामित्र को लगा कि उनका अपमान किया गया है. इस कारण वो नाराज हो गए. नाराज होने के बाद विश्वामित्र ने राम से हनुमान जी को मृत्युदंड देने के लिए कहा. आप जानते हैं कि विश्वामित्र जी भगवान राम के गुरू थे. जिसके कारण भगवान राम उनके आदेश को टालना नहीं चाहते थे.

यह भी पढ़ें: रामायण के कलाकार अब कैसे दिखते हैं?

इसी कारण भगवान राम जी ने हनुमान पर तीर से प्रहार किया, लेकिन हनुमान जी राम नाम का जाप करने लगे. जिससे सभी तीर वापस लौट गए. इसके बाद रामजी ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग भी किया. जिसके बाद भी हनुमान जी रामजी का स्मरण करते रहे. ब्रह्मास्त्र भी हनुमान जी की परिक्रमा करने के बाद वापस चला गया. इस तरह अपनी भक्ति से प्रसन्न होकर श्री राम ने हनुमान जी को मौत की सजा सुनाने का फैसला बदल लिया.

Advertising
Advertising