आख़िर आमिर ख़ान क्यों बनना चाहते थे ओमकारा के लंगडा त्यागी

448

ओमकारा फ़िल्म में लंगडा त्यागी का किरदार तो आप सभी नें देखा ही होगा। ओमकारा फ़िल्म में लंगडा त्यागी का रोल करके सैफ़ अली ख़ान रातों-रात लोगों के दिलों में छा गए थे। लेकिन क्या आपको पता है की ओमकारा फ़िल्म में लंगडा त्यागी का रोल पहले आमिर ख़ान करना चाहते थे। फिल्म के निर्माता विशाल भारद्राज नें हाल ही में कहा की वह ओमकारा फ़िल्म की स्क्रिप्ट को लेकर आमिर ख़ान के पास गए उन्हें फ़िल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी थी उन्होंने कहा की आमिर ख़ान नें ही उन्हें शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर फ़िल्म बनाने के लिए प्ररित किया था। लेकिन उन्होंने कहा की वह इस फ़िल्म पर काम एक साल के बाद करेंगे।

यह भी पढे़ं : बत्ती गुल मीटर चालूका ट्रेलर हुआ रिलीज, दो घंटे के अंदर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

लेकिन फ़िल्म निर्माता फ़िल्म को जल्द ही शुरु करना चाहते थे। वे फ़िल्म को एक साल के लिए टाल नहीं सकते थे। इसलिए फ़िल्म निर्माता विशाल भारद्राज सैफ़ अली ख़ान के पास गए उन्हें फ़िल्म की कहानी इतनी अच्छी लगी की उन्होंने फ़िल्म को करने के लिए एकदम से हाँ बोल दिया। फ़िल्म करने के लिए यह रोल सैफ़ अली ख़ान को दे दिया गया था जिसे आमिर ख़ान खुद करना चाहते थे। विशाल भारद्राज नें बताया की सैफ़ अली ख़ान अपनी लवर बॉय की इमेज से बाहर आना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस रोल के लिए तुरंत हां बोल दिया। ओमकारा फ़िल्म में लंगडा त्यागी का रोल करके सैफ़ अली ख़ान को फ़िल्मफेयर के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था।

यह भी पढ़ें : जेपी दत्ता लेकर आए है पलटन, 12 साल बाद मचा सकते है सिनेमाई पर्दे पर धमाल