जानियें, कौन सी फिल्म के पोस्टर है कापी कैट?

580
जानियें, कौन सी फिल्म के पोस्टर है कापी कैट?
जानियें, कौन सी फिल्म के पोस्टर है कापी कैट?

आज हम आपके लिये एक ऐसी जानकारी लेकर आयें है, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। जी हाँ, वीडियो की दुनिया से आपके लिये हम बॉलीवुड से जुड़ी कुछ जानकारी लेकर आयें है, ऐसी जानकारी जिसे जानकर आप कहंगे कि क्या हमारा बॉलीवुड कापी कैट है। बॉलीवुड फिल्म मेकर्स हॉलीवुड से काफी प्रेरित होते हैं। बहुत सी फिल्मों की कहानी भी कई हॉलीवुड फिल्म की स्टोरी से मेल खाती है। ऐसी कुछ फिल्मों के पोस्टर आपके सामने हाजिर हैं जिनसे ऐसे फिल्म मेकर्स की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जी हाँ, हम बात कर रहे है, फिल्मों के पोस्टर की। ऐसे पोसेटर जो हॉलीवुड से मिलते-जुलते है। आइये, जानते है कि आखिर कौन-कौन सी फिल्म शामिल है इस रेस में।

1. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म लॉर्ड्स ऑफ डॉग टाउन से कॉपी किया गया था।
2. मल्लिका की फिल्म अगली और पगली के पोस्टर को देखकर आपको हॉलीवुड मूवी टिल डेथ की याद आ जाएगी।
3. राउडी राठौर का पोस्टर द् रिप्लेसमेंट किलर्स से मिलता जुलता था।
4. मर्डर-3 का पोस्टर तो दो हॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर से बनाया गया था। इनका नाम था ट्रू ब्लड और जेनिफर्स बॉडी।
5. मर्डर-2 का भी पोस्टर हॉलीवुड मूवी बैड गॉय से कॉपी किया गया था।
6. शाहिद कपूर की फिल्म मौसम का पोस्टर तो तो फेमस हॉलीवुड फिल्म टाइटेनिक से लिया गया था।
7. ऋतिक की फिल्म काइट्स का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म द नोटबुक से मेल खाता है।
8. जब तक है जान का पोस्टर और फोर्सेस स्पेकिएल्स।
9. अतिथि तुम कब जाओगे और लाइसेंस टू वेड।
10. दिल्ली बेली और हैंगओवर का पोस्टर।

फिल्म के पोस्टर देखने के लिये वीडियो जरूर देखे तभी तो आपको बॉलीवुड की दुनिया की सच्चाई पता चलेगी।