कुंभ राशि वालों को किन राशि वालों से दूर रहना चाहिए ?

621
कुंभ राशि वालों को किन राशि वालों से दूर रहना चाहिए ? ( Which zodiac sign should Aquarius people stay away from ? )
कुंभ राशि वालों को किन राशि वालों से दूर रहना चाहिए ? ( Which zodiac sign should Aquarius people stay away from ? )

कुंभ राशि वालों को किन राशि वालों से दूर रहना चाहिए ? ( Which zodiac sign should Aquarius people stay away from ? )

राशियों का हमारे जीवन में कहीं ना कहीं प्रभाव जरूर पड़ता है. जो लोग इसमें विश्वास करते हैं, वो कोई भी कार्य करने से पहले अपने राशिफल में चल रहे ग्रह या समय के आधार पर ही कोई कार्य करने का निर्णय लेते हैं. इसी कारण लोगों के मन में राशियों से संबंधित कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल है कि कुंभ राशि वालों को किन राशियों के लोगों से दूर रहना चाहिएं. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

download 7 2 -
कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों की मित्र तथा शत्रु राशि-

सभी राशियों के लिए कुछ मित्र राशियां होती हैं. जिनका साथ कुंभ राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा होता है. ऐसे ही कुछ राशियों को शत्रु राशि भी कहा जाता है. अगर कुंभ राशि की मित्र राशियों की बात करें, तो मिथुन तथा वृष राशियां हैं. इसके अलावा सिंह , धनु तथा मीन राशियों को कुंभ राशि की शत्रु राशि माना जाता है. इसी कारण कुंभ राशि के जातको को सिंह , धनु तथा मीन राशियों के लोगों से दूर रहना चाहिएं.

download 8 1 -
कुंभ राशि

ज्यातिषशास्त्र भारत में प्राचीन काल से प्रचलित है. जिसके अनुसार हम अपने भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं. जिससे पहले ही उसके अनुसार उपाय करके आने वाली समस्याओं से बच सकें. ज्योतिशास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं.

यह भी पढ़ें: क्या कुंभ राशि को सत्र 2021-22 में नया काम करना चाहिए ?

किसी भी इंसान के स्वभाव और भविष्य को जानने में राशियां बहुत महत्वपूर्ण होती है. किसी व्यक्ति की राशि के आधार पर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी राशि के व्यक्ति का स्वभाव कैसा होगा तथा उसका कैरियर किस क्षेत्र में ज्यादा ऊंचाईयों तक जा सकता है. इसके अलावा वह व्यक्ति किसी तरह के लोगों से वह मिलना पसंद करता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.