नवरात्रि के बाद कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करना चाहिए ?

9756
नवरात्रि के बाद कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करना चाहिए ?
नवरात्रि के बाद कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करना चाहिए ?

नवरात्रि के बाद कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करना चाहिए ? ( What should be done with the coconut kept on the Kalash after Navratri ? )

नवरात्रि के बाद कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करना चाहिए – नवरात्रि में शक्ति की अराधना की जाती है. इस पर्व पर माँ दूर्गा की विभन्न रूपों में पूजा की जाती है. इस अवसर पर माँ शक्ति को प्रसन्न करने के लिए भक्त माता की विभिन्न विधियों से पूजा करते हैं. लेकिन पूजा करने की एक विधि होती है, अगर हम सही विधि से पूजा नहीं करते हैं, तो उसका हमें पूरा लाभ नहीं मिल पाता है.

इसी कारण लोगों में पूजा विधि से लेकर कई तरह के सवाल होते हैं, इसी तरह का एक सवाल आमतौर पर आता है कि नवरात्रि के बाद कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करना चाहिए . अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

नवरात्रि

कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या-

कलश के ऊपर रखे नारियल की बात करें, तो इस पर माता की विशेष कृप्या होती है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के उपरांत अगर इस नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर आप पूजा स्थल पर रख देते हैं, तो यह आपके लिए विशेषतौर पर फलदायी साबित होता है. इसके अलावा ऐसी भी मान्यता है कि नवरात्रि के बाद इस नारियल को पानी में विसर्जित कर दिया जाता है. इसके अलावा आप इसे प्रसाद में मिलाकर भी लोगों में बांट सकते हैं.

नवरात्रि

कलश के ऊपर नारियल रखते समय किस बात का ध्यान –

कलश के ऊपर जब हम नारियल रखते हैं, तो हमें विशेषतौर पर यह ध्यान रखना चाहिए कि नारियल का मुख हमेशा साधक की तरफ ही होना चाहिएं. नारियल का मुख हम उस हिस्से को कहते हैं, जिससे वह नारियल पेड़ से जुड़ा हुआ था. सही तरह से कलश स्थापित करके पूजा करने से आपको पूर्णफल की प्राप्ति होती है. ऐसी शास्त्रों के अनुसार मान्यता है.

यह भी पढ़ें: देवी माँ को चढ़ाएं पैसो का नवरात्रि के बाद क्या करें ?

हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है. कलश के ऊपर हम जो नारियल रखते हैं, उसे भगवान गणेश का ही प्रतीक माना जाता है. कलश के ऊपर हम जो स्वास्तिष्क चिह्न लगाते हैं, वह हमारे जीवन की चारों अवस्थाओं जैसे- बाल्य , युवा , प्रौढ तथा वृद्धा अवस्था के प्रतीक होते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.