आख़िर क्यों नहीं घटती आपके पेट की चर्बी

386

मोटापा एक ऐसी चीज जिसके कारण आपको शारीरिक क्रिया करने में तकल़ीफ़ होती हैं। इसके साथ ही आपको समाज में शर्मींदगी का भी सामना करना पडता हैं और जब बात आती है पेट के मोटापे की तो यह स्थिति किसी भी महिला या पुरुष के लिए दुखभरी होती हैं। आईए हम आपको बताते है वो कारण जिनसे आपको पेट के मोटापे की समस्या होती हैं।

this is why you dont loose your belly fat 4 news4social -

फास्ट फूड

अगर आप घर के खाने से परहेज कर रहें है और बाहर का खाना खा रहे है तो यह स्थित आपके पेट के लिए मुसीबत ही बनेगी। फास्ट फूड खाने से आपका पेट बाहर ही आएगा। अगर आप पेट के मोटापे की समस्या से ग्रस्त है तो आज से ही फास्ट फूड खाना बंद कर दे।

this is why you dont loose your belly fat 2 news4social -

व्यायाम नहीं करना

अगर आप व्यायाम नहीं करते है तो इससे आपको मोटापे की समस्या रहेगी। जो लोग नियमित रुप से व्यायाम को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाते है तो वो लोग पेट के मोटापे की समस्या से हमेशा दूर रहते हैं।

this is why you dont loose your belly fat 3 news4social -

शराब का सेवन करना

अगर आप भी शराब का सेवन करते है तो अभी से आप सचेत हो जाए। क्योंकि शराब और बीयर के सेवन से पेट का मोटापा हमेशा बढ़ता हैं।

this is why you dont loose your belly fat 5 news4social -

नीदं पुरी नहीं होना

नींद इंसान की ज़िंदगी का एक ऐसा हिस्सा है जो ना ही केवल आपको तरोताज रखता है बल्कि आपके शरीर के हिस्सों को मजबूत भी बनाता हैं। अगर आपको भी है नींद न आने की समस्या तो संभल जाए क्योंकि इससे बढ़ेगा आपके पेट का मोटापा।

this is why you dont loose your belly fat 6 news4social -

खूब करें सलाद और पानी का सेवन

आपको सलाद और पानी का सेवन खूब करना चाहिए इससे यह आपके शरीर के अंदर से विषैले पर्दाथों को बाहर निकाल देखा।