UP Top News : कलयुगी मां ने रेता एक वर्ष के बच्चे का गला, डस्टबिन में फेंका शव | UP Top News UP today news mother strangles child throws dead body dust | Patrika News

153
UP Top News : कलयुगी मां ने रेता एक वर्ष के बच्चे का गला, डस्टबिन में फेंका शव | UP Top News UP today news mother strangles child throws dead body dust | Patrika News

UP Top News : कलयुगी मां ने रेता एक वर्ष के बच्चे का गला, डस्टबिन में फेंका शव | UP Top News UP today news mother strangles child throws dead body dust | Patrika News

यह भी पढ़ें

जुमे की नमाज के बाद यूपी में बवाल प्रयागराज में पथराव-आगजनी, कई स्थानों पर नारेबाजी-प्रदर्शन

केजीएमयू लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में मिला संदिग्ध लावारिस बॉक्स, मचा हड़कंप केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में शु्क्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध अवस्था में थर्माकोल बॉक्स सैलोटेप से सील लावारिस हाल में दिखा। स्टाफ नर्स ने बॉक्स के बारे में आस-पास के तीमारदारों से पूछताछ की। पर, सभी ने बॉक्स से पल्ला झाड़ लिया। आनन-फानन नर्स ने सुरक्षा गार्ड व जन संपर्क अधिकारी को सूचना दी। पुलिस व जिला प्रशासन को जानकारी दी। बम निरोधक दस्ते को भी इतला दी गई। तुरंत लावारिश बॉक्स को ट्रॉमा सेंटर के बाहर रखा गया। विशेषज्ञों ने बॉक्स को खोला। जिसमें पानी की बोतले व पन्नी बरामद हुई। जुमे की नमाज होने पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने के लिए यह हरकत की गई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

यूपी के इन सात जिलों को मिलेगी सीएनजी-पीएनजी की सुविधा, सीएनजी वाहन चालकों को मिलेगी राहत

हत्‍यारे बेटे कहा, आठ घंटे क‍िया मां की मौत का इंतजार पीजीआइ इलाके में गेम खेलने से मना करने पर मां की हत्या करने वाले किशोर ने चौकाने वाली बात बताई है। पूछताछ में किशोर ने पुलिस को बताया कि गोली मारने के बाद उसे संदेह था कि कहीं उसकी मां जिंदा न हो। इसलिए वह बार-बार मां के कमरे में जाकर दरवाजा खोलकर देख रहा था। करीब आठ घंटे तक वह लगातार दरवाजा खोलकर यह पुष्टि करता रहा कि उसकी मां की मौत हुई या नहीं। आठ घंटे बाद उसे यकीन हुआ कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। उधर, गुरुवार को महिला के पति ने भैसा कुंड में पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने रवाना हो गए। किशोर की छोटी बहन सदमे में है और नाना नानी के घर पर है। मासूम के नाना ने बताया कि बिटिया घबराई हुई है। उसे कुछ दिन वे लोग अपने पास रखेंगे ताकि वह सदमे से बाहर निकल सके। किशोर के पिता अंतिम संस्कार के दौरान भावुक हो गए।

सपा डूबता हुआ जहाज, सभी सहयोगी दल बाहर हो जाएंगे बाहर : बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा की उपलब्धियों का गुणगान किया और कहाकि, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ। जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के महान दल से अलग होने के सवाल पर कहाकि, सपा एक डूबता हुआ जहाज है। धीरे-धीरे सभी दल सपा से बाहर हो जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की जनसभा को संबोधित किया। साथ ही जिले में बने बीजेपी कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे। रायबरेली क्लब में आयोजित लाभार्थियों की सभा में गरीब कल्याण योजनाओं का जिक्र किया और कहां की हर गरीब को उनका हक मिल रहा है। सभा के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक त्रिपुला चौराहे के पास महाराजगंज रोड पर बने नए बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे। इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा वर्चुअली किया गया।

उपकार मत कीजिए, उनका हक दे दीजिए : वरुण गांधी बेरोजगार युवाओं के समर्थन में पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर ट्वीट करके उनका हक दिए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि कोई उपकार मत कीजिए, इन्हें बस इनका हक, इनका रोजगार दे दीजिए। शुक्रवार को सांसद ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा करने के साथ ही लिखा कि आसमान आग बरसा रहा है और एसएससीजीडी 2018 के अभ्यर्थी नागपुर से दिल्ली पैदल चलकर आ रहे हैं। आगे उन्होंने लिखा कि इन कर्मठ युवाओं की जगह सड़क पर नहीं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के दफ्तरों में है। इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए। सांसद की ओर से ट्वीटर पर साझा किए गए वीडियो में इस परीक्षा के तमाम अभ्यर्थी हाईवे के किनारे किनारे कतारबद्ध ढंग से तिरंगा हाथों में लिए चले जा रहे हैं।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News