दिल्ली में चलेगी खुली छत वाली बसें, पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार की पहल

521

दिल्ली सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल करने जा रही है। खबर है कि सरकार जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर खुली छत वाली बसें दौड़ाने वाली है, बता दें कि ये बसें केवल पर्यटकों के लिए ही होंगी। ये बेहद ही आकर्षक बसें हैं। हालांकि अभी इसके बारे में मीडिया को ज्यादा मालूम नहीं है। लेकिन ये साफ हो चुका है कि दिल्ली दर्शन करने वालों को जल्द ही खुली बस में सफर करने का आनंद मिलने वाला है।

बता दें कि विदेशों में हाईटेक हाफ रूफ ओपन बसें पहले से ही चल रही है। लेकिन अब दिल्ली में भी ये बसें चलेंगी। इन बसों को दिल्ली टूरिज्म में शुमार करने के लिए होप ऑन होप ऑफ पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) कंपनी द्वारा पर्यटन विभाग के समक्ष प्रस्ताप रखा गया था। खबर है कि इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है।