बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में जुट चुकी है l फिल्म के ट्रेलर को और गानों को यंग ऑडियंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है l स्वर भास्कर इस फिल्म में एक चेन स्मोकर लड़की का किरदार निभा रहीं है ,इससे पहले वहअपनी फिल्म अनारकली ऑफ़ आरा में भी बीडी पीते हुए नज़र आई थी l
एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान स्वरा ने कहा कि इसके बाद वह ऑन स्क्रीन स्मोकिंग नहीं करेंगीl स्वरा इससे पहले फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में बीड़ियां पीती नजर आई थींl एक रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा ने कहा- यह बहुत भयानक था क्योंकि मुझे इसके बाद होने वाले nausea और dizziness जैसे दुष्प्रभावों को भी झेलना पड़ाl
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर निजी जिंदगी में स्मोक नहीं करती है ,लेकिन परदे पर अपने किरदार को जीवंत दिखने के लिए उन्होंने ये भी किया l स्वरा ने बताया- क्योंकि निर्देशक शशांक घोष चाहते थे कि मेरी स्मोकिंग बिलकुल वास्तविक लगे तो वह अक्सर मुझसे कहते रहते थे कि तुम ठीक से स्मोक नहीं कर रही होl एक बड़ी दिक्कत थी क्योंकि यह मेरे किरदार का हिस्सा थाl स्वरा को फिल्म के एक सीन में सिगार भी पीनी पड़ी थी जिसे याद करते हुए उन्होंने कहा- यह वाकई सबसे घटिया चीज थी जिसे मैंने अपनी पूरी जिंदगी में टेस्ट किया हैl
फिल्म के ट्रेलर और गानों को मिल रहे रिस्पोंस से स्वरा खुश है और शूटिंग खत्म होने पर उन्होंने कहा – अब मैं कभी ऐसे किरदार नहीं करना चाहती जो स्मोकिंग करते हैंl अगर कोई मुझे इस तरह का किरदार ऑफर करता है तो मेरा जवाब होगा- “मुझे जरूरत नहीं है”l
फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी ,फिल्म में स्वरा के अलावा करीना कपूर खान ,सोनम कपूर और शिखा तस्लानिया मुख्य भूमिका में है l