ये है वो तरीके जिन्हें अपना कर आप आसानी से अपने बच्चों को पढ़ाना सीखा सकते है

397

शिक्षा हमारे लिए कितनी महत्तवपूर्ण है इस बात का अंदाजा हम आज की परिस्थिति से लगा सकते है। आज शिक्षा के बगैर ज़िंदगी गुजारना बहुत ही मुश्किल काम है। जब बात आती है बच्चों को पढ़ानें की तो किसी भी माँ बाप के लिए बच्चो को पढ़ाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। बच्चे को कैसे पढ़ाए की जिससे वह पढ़ाई में सफलता हासिल कर सके। इसके लिए आज हम आप को बता रहें है वो तरीके जिन्हें अपनाकर आप बढ़ी आसानी से अपने बच्चे को पढ़ना सिखा सकते है।

Motivation -

घर पर बच्चे के लिए पढ़ाई का सकारात्मक माहौल बनाए

कहते है किसी भी काम को करने से पहले उस काम को करने जैसा माहौल बनाना चाहिए। घर पर बच्चों को पढ़ाने से पहले घर पर पढ़ाई का सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए। अगर आप घर पर अपने बच्चे को बाकी बच्चों के साथ बैठाकर पढ़ाएंगे तो इससे आप के बच्चे के लिए पढ़ाई को सीखा आसान रहेगा।

Intenet -

टीवी, वीडियो गेम, इंटरनेट का ले सहारा

आज के आधुनिक युग में जब हमारी सोचने समझने, खाने पीने से लेकर जिंदगी जीने के तरीकों में लगातार बदलाव आ रहा है। ऐसे में हमें अपने बच्चों को पढ़ाने के तरीकों में भी बदलाव लाना चाहिए। आप अपने बच्चे को टीवी, वीडियो गेम, और इंटरनेट के जरिए पढा सकते है। आज के आधुनिक युग में तो लोग अपने बच्चों को इंटनरेट के जरिए पढ़ाना ज्यादा पसंद कर रहे है।

Talking to kids -

पढ़नें के लिए अपने बच्चे को लगातार प्रेरिरत करते रहिए

कहते है की प्रेरणा एक ऐसी किस्म की चीज है जिसे पाकर कोई भी इंसान किसी भी मुश्किल परिस्थिति में सफलता हासिल कर सकता है। अपने बच्चे को पढ़ाई के लिए लगातार प्रेरित करते रहिए। लगातार मिलने वाली प्रेरणा से आप के बच्चे के अंदर एक उत्साह जगेगा जिसकी मदद से वह आसानी से अपने बलभुते पढ़ाई करना सीखेगा।

बच्चे से लगातार बातें करते रहिए

बच्चे को पढ़ाई कराते वक्त हो सकता है की बच्चे का मन पढ़ाई से भटकने लगे य़ा फिर बच्चा ठीक से न पढ़ें ऐसे में बच्चे को डाटने की बजाए उससे बातें करें। बातचीत से आप अपने बच्चे के मन की स्थिति को जान पाएंगे। इसके बाद आप उसे पढ़ा पाएंगे।

students questioning -

बच्चे के अंदर सवाल पूछने की जिज्ञासा पैदा करें

यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई ढूढ रहा है। बच्चे ही नहीं बल्कि बढ़ें उम्र के लोगों के अंदर भी सवाल पूछने की जिज्ञासा नहीं होती है। जिसकी वजह से लोगों के अंदर उठ रहे सवालों का जवाब उन्हें नहीं मिल पाता है। इसलिए अपने बच्चों को सवाल पूछने की आदत डालें। इससे उसे यह फायदा होगा की उसके अंदर बिना डरे सवाल पुछने की आदत बनने लगेगी। यह बच्चे को पढ़ाने का सबसे बेहतरीन तरीका है।