अगर आप भी है हाथ की चर्बी से परेशान तो अपनाए ये तरीके

357

शरीर में बढ़ी हुई चर्बी से हर कोई तो परेशान रहता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो हाथ की चर्बी से परेशान रहते। हाथ की चर्बी को कैसे घटाए जिससे आप को काम करने में परेशानी न हो बात रहें है हम कुछ तरीके।

five ways to reduce horrible arm fat 1 news4social -

स्किपिंग

हाथ की चर्बी को दूर करने के लिए सबसे बढिया तरीका है स्किपिंग यानी रस्सी कूदना इससे आप जब अपने हाथों का इस्तेमाल कर के रस्सी से कूदते है तो उससे आप के हाथों की चर्बी खत्म हो जाती है।

कलाई को घुमाएं

कलाई को निरंतर तौर पर घुमाकर भी आप हाथ की चर्बी को कम कर सकते है। अगर आप दोनों ही हाथों में डंबबेल्स पकड़ कर धीरे-धीरे कलाई को घुमाएं।

करते रहें स्ट्रेचिंग

आपको सुबह या शाम व्यायाम का इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि जब मौका मिले स्टेचिंग करते रहें। इससे न केवल आप एक्टिव रहेंगे बल्कि तनाव में भी राहत मिलेगी। स्ट्रचिंग से बाहों की मसल टोन हो जाती है और अपने आप शेप में आ जाती है।

पुल अप करते रहिए

पार्क में जाकर या फिर जिम में जाकर आप पुल अप का व्यायाम कर सकते है। यह हाथ की चर्बी को जल्दी ही कम करता है।

हमेशा शारीरिक तौर पर एक्टिव रहें

हमेशा याद रखिए आप को शारीरिक तौर पर एक्टिव रहना होगा। शारीरिक तौर पर एक्टिव रहने से आप के शरीर में चर्बी नहीं रहेगी।