इंदिरा गांधी के इन 3 फैसलों ने बदली भारत की तस्वीर

348
इंदिरा गांधी के इन 3 फैसलों ने बदली भारत की तस्वीर
इंदिरा गांधी के इन 3 फैसलों ने बदली भारत की तस्वीर
Advertising
Advertising

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राजनीति में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी. इंदिरा गांधी के फैसलों ने ही उन्हें दुनिया का सुमार और ताकतवर नेता करार दिया. इंदिरा गांधी अपनी राजनीतिक दृढ़ता के लिए आज भी जानी जाती है.

इंदिरा गांधी ने जो भी देश के लिए किया वह भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण और साहसिक फैसले लिए है. उनके फैसलों ने देश को आर्थीक मोर्चे को मजबूत बनाया है. आईए आपको बताते है इंदिरा गांधी के द्वारा किए गए काम जिन्होंने भारत की तस्वीरो को ही बदल कर रख दिया.

Advertising

बैंकों का राष्ट्रीयकरण
इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में बैंकों के राष्ट्रीयकरण का अहम फैसला किया था. उन्होंने 19 जुलाई, 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण का दिया था. इंदिरा गांधी ने यह उन बैंकों पर किया जिसमें अधिकतर बड़ें घरानों का कब्जा था. इंदिरा गांधी का मानना था कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण होगा, तो अच्छा रहेगा क्योंकि उसी की बदौलत देश भर में बैंक क्रेडिट दिया जा सकेगा.

जिस समय उस वक्त मोरारजी देसाई वित्त मंत्री थे. जिन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया था. उस वक्त इन बैंकों के पास देश की 70 प्रतिशत जमापूंजी थी. बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने के बाद बैंकों की 40 प्रतिशत पूंजी को प्राइमरी सेक्टर में निवेश करने के लिए सुरक्षित रखा गया. 1969 में 8261 शाखाएं थीं. 2000 तक 65521 शाखाएं हो गई. 1980 में छह और बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया.

इंदिरा गांधी के इन 3 फैसलों ने बदली भारत की तस्वीर

राजा-महाराजओं का प्रिवी पर्स किया बंद
आजादी के पहले हिंदुस्तान में लगभग 500 से ज्यादा छोटी बड़ी रियासतें थीं. हर राजा-महाराजा को अपनी रियासत का भारत में एकीकरण करने के एवज में भारत सरकार द्वारा हर साल राजभत्ता बांध दी गई थी. यह समझौता सरदार पटेल द्वारा देसी रियासतों के एकीकरण के समय हुआ था. इंदिरा गांधी ने प्रिवी पर्स को खत्म करने का फैसला किया था. उन्होंने 1971 में संविधान में संशोधन करके इसे बंद करवा दिया गया था.

Advertising

बांग्लादेश का उदय
भारत के विभााजन के बाद बंगाल दो भाग में बट गया था जो पूर्वी पाक बना था. यहां पर जनता के पास नागरिक अधिकार नहीं थें. पुर्वी पाक की जनता पाकिस्तान की सेना के शासन में धुटन महसूस कर रही थी. शेख मुजीबुर रहमान पूर्वी पाकिस्तान की स्वतंत्रता के लिए शुरू से संघर्ष कर रहे थे. अब इसक बाद पूर्वी पाकिस्तान में गृहयुद्ध शुरू हो गया. यहीं कारण रहा कि भारत के असम में करीब 10 लाख बांगला शरणार्थी पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : JCB एक बार फिर से है चर्चा में, इस बार बना है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertising

जिनसे देश में आंतरिक और आर्थिक संकट पैदा हो गया. भारत को बांग्लादेशियों के अनुरोध पर इस सम्स्या में हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके फलस्वरुप 1971 का युद्ध शुरू हुआ. इस युद्ध में करीब 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों को युद्धबंदी बनाया गया. लंबे समय तक राजनीतिक अस्थिरता के बाद एक नए राष्ट्र का उदय हुआ.

Advertising