उत्तर प्रदेश राजभवन के पास गोलीबारी, बदमाशों ने लूटी कैशवैन

412

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों नें हथियार के दम पर कैशवैन लूट ली। घटना सोमवार सुबह की है। राजभवन के पास बदमाशों ने लोगों के ऊपर फ़ायरिंग भी की। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है की राजभवन जैसे संवेदनशील इलाके में इस तरह की घटना घटित हो सकती हैं। आसपास भारी सुरक्षा होने के कारण भी बदमाशों ने कैशवैन को लूटकर साबित कर दिया है की राज्य में कानून व्यवस्था अभी भी लचर हैं।

पुलिस कर रहीं है मामले की तफ्तीश

घटना के बाद लखनऊ पुलिस एकदम हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर दी। एफआईआर दर्ज होने के साथ ही पुलिस अब बदमाशों के बारे में सुराग जुटाने में लग गई हैं। उत्तर प्रदेश में अच्छी सुरक्षा व्यवस्था इसलिए भी ज़रुरी हैं क्योंकि यह राज्य बाकी राज्यों के मुकाबले बहुत बड़ा हैं। इसकी सुरक्षा में कमी आने से समाज में तनाव का माहौल भी पैदा हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक और हैवानियत का किस्सा, 13 साल की मासूम के साथ सात लोगों ने किया रेप

बदमाशों में पुलिस का खौफ़ नहीं हैं

उत्तर प्रदेश में बदमाशों का बोलबाला हमेशा से ही रहा हैं। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद से लोगों को लग रहा था की नई सरकार बदमाशों के ख़िलाफ़ कोई सख़्त कार्रवाई करेगी। योगी सरकार के शुरुआती दिनों में बदमाशों के ख़िलाफ़ राज्य सरकार कार्रवाई कर भी रही थी लेकिन इस घटना के बाद योगी सरकार को कानून व्यवस्था के बारे में फिर से सोचने की ज़रुरत हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बुजुर्ग ने एक मासूम के साथ की हैवानियत

राज्य सरकार नहीं चाहेगी कोई भी समस्या

2019 का लोकसभा चुनाव काफी नज़दीक आ रहा हैं, इसके चलते राज्य में हुई इस घटना नें राज्य सरकार को परेशानी में डाल दिया हैं। सरकार नहीं चाहेगी की 2019 चुनाव से पहले राज्य में कोई भी अप्रिय घटना घटे। इसके लिए योगी सरकार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के बारे में सोच रहीं होगी।