कोरोना की दूसरी लहर का सितम, पिछले 19 दिनों में देश में 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

147
कोरोना की दूसरी लहर का सितम, पिछले 19 दिनों में देश में 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना की दूसरी लहर का सितम, पिछले 19 दिनों में देश में 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत


ZCorornavirus Death: देश में पिछले दो महीनों से कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सितम ढा रखा है. मई महीने में तो रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के नए केस दर्ज हुए और रोजाना नए मामलों की संख्या चार लाख को पार कर गई. हालांकि अब कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है और नए मामलों की संख्या ढाई से तीन लाख के बीच पहुंच गई है. मई में कोरोना का ऐसा आतंक फैला कि सिर्फ 19 दिनों के अंदर इस महामारी से 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

Z19 दिनों में सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में

आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुईं. इसके बाद दक्षिण राज्य कर्नाटक फिर राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हुईं. महाराष्ट्र में पिछले 19 दिनों के अंदर 15 हजार 558 लोगों की मौत हुई. जबकि कर्नाटक में 7 हजार 783, दिल्ली में 6 हजार 199, उत्तर प्रदेश में 5 हजार 782 और तमिलनाडु में 4 हजार 688 लोग मरे.

Zदेश के बाकी राज्यों का हाल?

    • छत्तीसगढ़- 3601
    • पंजाब-3503
    • राजस्थान- 2980
    • हरियाणा- 2860
    • उत्तराखंड- 2701
    • पश्चिम बंगाल- 2389
    • गुजरात- 2157
    • झारखंड- 1994
    • आंध्र प्रदेश- 1694
    • मध्य प्रदेश- 1611
    • बिहार- 1583
    • केरल- 1416
    • असम- 1126
    • जम्मू-कश्मीर- 1072
    • गोवा- 1060
    • हिमाचल प्रदेश- 1032
    • तेलंगाना- 776
    • पुद्दुचेरी- 436
    • ओडिशा- 335
    • मणिपुर- 230
    • मेघालय- 208
    • चंडीगढ़- 178
    • नागालैंड- 119
    • सिक्किम- 67
    • त्रिपुरा- 53
    • अरूणांचल प्रदेश- 30
    • लद्दाख- 30
    • अंडमान निकोबार- 25
    • मिजोरम- 15
    • लक्षद्वीप14
    • दादर नगर हवेली- दमन दीव- 0

देश में कल मरे 4 हजार 209 लोग

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 551 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते दिन 4 हजार 209 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में अबतक 2 लाख 91 हजार 331 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. देश में बीते दिन 357295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में अबतक वैक्सीन की 19 करोड़ 18 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.