एयर होस्टेस बनने के लिए नहीं बनवा सकते टैटू, होनी चाहिए ये सारी काबिलियत | To become an air hostess you should have all these abilities

120
एयर होस्टेस बनने के लिए नहीं बनवा सकते टैटू, होनी चाहिए ये सारी काबिलियत | To become an air hostess you should have all these abilities

एयर होस्टेस बनने के लिए नहीं बनवा सकते टैटू, होनी चाहिए ये सारी काबिलियत | To become an air hostess you should have all these abilities

यात्रा के दौरान जब विमान कम ऊंचाई पर आने लगता है तो उस समय एयर होस्टेस यह सुनिश्चित करती है कि विमान में मौजूद खुली पड़ी वस्तुओं व कचरे को सुरक्षित तरीके से हटा दिया। गया हो, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसके बाद जब विमान लैंडिंग करता है तब एयर होस्टेस यात्रियों को उनका सामान उतारने व उन्हें विमान से उतरने में भी. मदद करती हैं। एयर होस्टेस विमान के उड़ान भरने से पहले सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच करती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि सभी उपकरण ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं। वहीं, उड़ान के बाद भी वह विमान का निरीक्षण करती है, जिसमें वह यह “जांच करती है कि सभी यात्रियों के सामान हटा दिए गए हैं या नहीं।

एयरलाइंस बढ़ने से मौके भी बढ़े

रोहित शर्मा, इमेज कंसल्टेंट का कहना है कि गर्ल्स में एयर हॉस्टेस बनने की चाह शुरू से रही है। समय के साथ इनका कॅरियर ग्राफ भी बढ़ा है। क्योंकि देशभर में नंबर ऑफ एयरलाइंस बढ़ रही हैं। ऐसे में उन्हें अच्छी एयर हॉस्टेस की डिमांड है। गर्ल्स पर्यटन से जुड़े कोर्स कर अपना कॅरियर बना सकती हैं। सिलेक्शन रिटेन एग्जाम, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। साथ ही आपमें कम्युनिकेशन स्किल, हाइट और व्यवहार अच्छा होना चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी योग्यता

-एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिक व मेडिकल योग्यता
-न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष हो।
-अभ्यर्थी की लंबाई कम से 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए।
-इसी तरह वजन आपकी लंबाई के अनुपात में होना चाहिए।
-शरीर में कोई टैटू या पिर्सिंग नहीं होनी चाहिए, जो यात्री को दिखे।

एयर होस्टेस में हो ये काबिलियत

-लोगों से बातचीत करने में निपुणता
-टीम में बारीकी व व्यवस्थित तरीके से काम करना
-बुजुर्ग, बच्चे व बीमार यात्रियों से सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करना
-एयर टर्बुलेंस, मैकेनिकल प्रॉब्लम जैसी तनावपूर्ण परिस्थितियों में शांत रहते हुए यह सुनिश्चित करना कि यात्री सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं
-समस्या का सामाधान करने की कला
-सभी संस्कृति के लोगों के साथ मिलकर काम करने की कला
-पेशेवराना अंदाज होना भी जरूरी है।
-लंबी शिफ्ट व भारी काम को नियंत्रित करने के लिए बेहतरीन शारीरिक स्थित
-तेज़ रफ्तार व संकुचित जगह में काम करने के लिए अच्छी यादाश्त व जल्द सोचने की क्षमता

पसंदीदा ट्रेनिंग संस्थान में ले सकते हैं एडमिशन

सचिन भटनागर, कॅरियर काउंसलर का कहना है कि एयर होस्टेस बनने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं या उसके समक्ष की पढ़ाई जरूरी है। किसी मान्यता प्राप्त केबिन क्रू ट्रेनिंग संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स किया जा सकता है। जिस एयर लाइन के लिए काम करने के इच्छुक हैं उनके बारे में गहनता से रिसर्च करें। इसके अलावा पासपोर्ट अप टू डेट रखें। इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी देश में आपका वीजा प्रतिबंधित तो नहीं है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News