कानपुर – आईसीयू में AC बंद होने की वजह से 24 घंटे में चार मरीजों की मौत

204

यूं तो आये दिन अस्पतालों में कोई न कोई हादसा होता रहता है ,कुछ की वजह लापरवाही होती है और कुछ की वजह परिस्थितियाँ | ऐसा ही कुछ हुआ उत्तरप्रदेश के शहर कानपुर के एक मेडिकल कॉलेज में |दरअसल कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में AC खराब होने से 4 मरीजों की जान चली गयी |

प्रिंसिपल ने कबुली चार मरीजों की मौत की बात
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नवनीत कुमार ने कहा कि ICU में AC के फ़ैल होने के चलते ये दुर्घटना हुई है|अन्दर की बात यह है कि ,ICU के दोनों एसी प्लांट पिछले कई  दिन से काम नहीं कर रहे थे और शिकायत के बाद भी इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से यह हादसा अस्पताल में हुआ |

4 patients die in 24 hours due to ac failure in kanpur medical college icu 1 news4social -

प्रशासन ने शिकायतों के बावजूद भी नहीं लिया कोई एक्शन
कॉलेज के मेडिसिन आइसीयू में AC प्लांट के फ़ैल होने से सिर्फ 24 घंटे के अन्दर ही चार मरीजों की मौत हो गयी|आपको बता दें कि एसी प्लांट फेल होने से मरीजों में खतरनाक संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है |कॉलेज प्रशासन पर आरोप है कि पिछले कई दिनों से जब आईसीयू के दोनों एसी प्लांट बंद होने की जानकारी डॉक्टरों और प्रिंसिपल को दी गयी तो किसी ने इस समस्यां पर ध्यान नहीं दिया |जिसके कारण चार मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी |

आखिर कब तक अस्पतालों में हो रहीं लापरवाहियों की वजह से मासूमों को गंवानी पड़ेंगी
चार मरीजों की मौत के बाद से ही ,आज यह समस्यां ने एक भयावह रूप ले लिया है |AC के खराब होने के बाद जब गर्मी और उमस बढ़ गयी तो आईसीयू की खिड़कियां और दरवाज़ो को खोल दिए गए |अस्पतालों में बढ़ रही इस तरह की लापरवाहियाँ हाद्साओं को बढ़ा रहे है |कुछ लोगों की लापरवाहियों के कारण कई मासूमों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ता है |कितने परिवारों को अपने  बच्चे ,कितनों को अपने माता -पिता और कितनों को अपने परिवार के लोगों को खोना पड़ता है |एक मेडिकल कॉलेज में हुई ऐसी घटना वाकई अस्पताल प्रशासन पर आवाज़ उठाती है |हमें लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है |