हसमुख अधिया ने किये दूर जीएसटी से जुड़े भ्रम और हकीकत ।

486
हसमुख अधिया ने किये दूर जीएसटी से जुड़े भ्रम और हकीकत ।

देश में जीएसटी के माध्यम से करों के एकीकरण के बाद कारोबारी ओर उपभोक्ता में जबरदस्त भ्रम का माहौल है । इन सब भ्रमो को रविवार को राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने दूर करने का प्रयास किया । उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कारोबारी ओर उपभोक्ता दोनों को स्पष्ट किया कि बिजली और पानी जैसे उपयोगिता के बिलो का क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर दो बार जीएसटी नहीं देना पड़ेगा । देश के इस सबसे बड़े कर सुधार के पीछे अधिया की अहम भूमिका रही । लोगो के बीच फैले भ्रम पर अधिया के सात ट्वीट इस तरह है:

भ्रम
बिजली, पानी जैसी सेवाओं का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करने पर दो बार जीएसटी लगेगा ।
हकीकत
जीएसटी सिर्फ एक बार लगेगा । भुगतान चाहे नकद हो या क्रेडिट कार्ड से ।

भ्रम
जीएसटी के तहत काम करने पर हर समय इंटरनेट की जरूरत होगी ।
हकीकत
इंटरनेट की जरूरत सिर्फ मासिक रिटर्न दाखिल करते समय होगी ।

भ्रम
अस्थाई आईडी है, तो क्या कारोबार के लिए अंतिम आईडी का इंतजार करना चाहिए ।
हकीकत
अस्थाई आईडी ही स्थाई जीएसटीएन नंबर है । इसी के साथ कारोबार शुरू करे ।

भ्रम
पहले वस्तु टैक्स फ्री थी, तो क्या मुझे अब कारोबार करने के लिए पंजीकरण कराना होगा ।
हकीकत
अपना कारोबार जारी रखे ओर अगले 30 दिनों के अंदर अपने कारोबार का पंजीकरण करा ले ।’

भ्रम

हर महीने क्या तीन रिटर्न फ़ाइल करना होगा ।
हकीकत
एक ही रिटर्न तीन हिस्सों में होगा । एक हिस्सा डीलर को भरना है शेष दो कम्प्यूटर में खुद भर जाएंगे।

भ्रम
छोटे डीलर को भी इनवॉइस के हिसाब से रिटर्न दाखिल करना होगा ।
हकीकत
खुदरा कारोबारी को सिर्फ कुल बिक्री का योग फ़ाइल करने की जरूरत है ।

भ्रम
जीएसटी दरें पुराने वैट के मुकाबले ज्यादा है।
हकीकत
यह ज्यादा दिख रहा है क्योंकि पहले उत्पाद और अन्य कर दिखाई नहीं देते थे, जो अब एक साथ हो गए है ।