सोनू निगम: कुछ मीडियाकर्मी इतने लेफ्टिस्ट हैं कि उन्हें अपने राइट हैंड से भी नफरत है

368
सोनू निगम: कुछ मीडियाकर्मी इतने लेफ्टिस्ट हैं कि उन्हें अपने राइट हैंड से भी नफरत है

नई दिल्लीः हाल ही में सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो अपलोड किया है, जहां वह मीडिया के एक वर्ग को खरी-खोटी सुना रहे हैं. सोनू निगम ने अपने वीडियो में कहा कि सुबह उठकर उन्होंने एक आर्टिकल पड़ा, जिसमें लिखा था कि सोनू निगम अपने बेटे को इस देश में सिंगर नहीं बनाना चाहते हैं. खबर में चुन-चुन कर ट्रोलर के कमेंट भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेः क्या लौकी JUICE से सेक्स पावर पर कोई असर पड़ेगा?

सोनू निगम ने मीडिया हाउसेज का नाम लेते हुए उन्हें अपशब्द कहे हैं. साथ में यह भी कहा कि मेरा बेटा सिंगर है, मल्टी टैलेंटेड है. लेकिन जो उसका मन करेगा, वह करेगा.

सोनू निगम ने कहा कि कुछ मीडियाकर्मी इतने लेफ्टिस्ट हैं कि उन्हें अपने राइट हैंड से भी नफरत है. वह आगे कहते हैं कि मैं सेंटर पर्सन हूं, मैं इंडियन हूं, जो तुम कभी नहीं हो पाओगे.

बेटे पर छोड़ा निर्णय
सोनू निगम ने कहा कि जिस तरह से भारत में नेपोटिज्म की डिबेट हो रही है. एक्टर का बेटा एक्टर, सिंगर का बेटा सिंगर, उसी चीज को ध्यान में रखकर मैंने कहा था कि मैं अपने बेटे को इस पेशे में जबर्दस्ती नहीं झोकुंगा. इस बात की तारीफ होनी चाहिए, ना कि इस तरह से कहा जाना चाहिए.

मनोरंजन की और खबरें पढ़ें

Source link