SL vs AGH Probable Playing XI: दासुन शनाका और मोहम्मद नबी इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, जानें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन

88
SL vs AGH Probable Playing XI: दासुन शनाका और मोहम्मद नबी इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, जानें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन


SL vs AGH Probable Playing XI: दासुन शनाका और मोहम्मद नबी इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, जानें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से एशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। 15वें संस्करण की मेजबानी पहले श्रीलंका को मिली थी, मगर आर्थिक और राजनेतिक संकज से जूझ रहे इस देश के क्रिकेट बोर्ड ने अंतिम समय में हाथ पीछे खींच लिए जिस वजह से एशिया कप का आयोजन इस साल यूएई में हो रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले श्रीलंका को दुष्मंता चमीरा के रूप में बड़ा झटका लगा है जो चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वहीं अभी तक अफगानिस्तान की टीम से कोई इंजरी की खबर सामने नहीं आई है।

VIDEO: विराट कोहली ने IND vs PAK मैच से पहले अपनी खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘मुझ पुश करना पड़ रहा था…’

बात दोनों टीनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की करें तो श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने और असिथा फर्नांडो की जोड़ी के साथ तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। यूएई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है ऐसें में श्रीलंका वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना के साथ जेफरी वेंडरसे को मौका दे सकता है। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में खुद कप्तान शनाका नजर आएंगे। वहीं बैटिंग यूनिट की बात करें तो यह कार्यभार दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसानका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका और धनंजया डी सिल्वा संभालेंगे।

पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक का दावा, भारत ने बर्बाद किए इस खिलाड़ी के कई साल

वहीं अफगानिस्तान की टीम तीन नहीं बल्कि चार स्पिनर के साथ उतर सकती है। मोहम्मद नबी अपने साथ राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को मौका दे सकते हैं। अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक स्पिनर्स के चलते ही फेमस है, मगर पिछले कुछ समय में उनके तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में नबी बतौर तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक और करीम जनत को खिला सकते हैं। वहीं हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नजीबुल्लाह ज़दरान, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़ बल्लेबाजी का भार संभालेंगे।

Asia Cup 2022: रोहित शर्मा ने जीता दिल, लोहे की दीवार के पार खड़े पाकिस्तानी फैन को दी ‘जादू की झप्पी’; वीडियो हुआ वायरल

श्रीलंका संभावित XI: दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसानका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो

अफगानिस्तान संभावित XI: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नजीबुल्लाह ज़दरान, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), मोहम्मद नबी (c), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, करीम जनत, नूर अहमद



Source link