अर्धकुंभ से पहले शुरू हो जायेगा श्रीराम मंदिर का कार्य – सिद्धार्थनाथ सिंह

277

योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर बड़ा दावा किया है | उन्होंने कहा है कि इलाहबाद में लगने वाले अर्धकुंभ से पहले भव्य श्रीराम मंदिर का कार्य शुरू हो जायेगा | उन्होंने ये भी कहा कि दूसरे पक्षों का रुख नरम पड़ने लगा है और साथ में सकारात्मक माहौल भी तैयार हो गया है | सिंह ने कहा कि श्रीराम मंदिर हमेशा उनके एजेंड़े में रहा और बीजेपी ने इस बात से कभी इंकार नहीं किया है |

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी ब्रम्ह योगानंद ने जो भविष्यवाणी की थी थी वो सच होने वाली है | उन्होंने कहा था कि भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य 2019 से पहले शुरू हो जायेगा अब उनकी भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही है | सिंह ने ये भी कहा कि स्वामी ब्रम्ह योगानंद ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के समेत उन्होंने जो भी भविष्यवाणियां की है वो सब सच साबित हुई है | सिद्धार्थनाथ इलाहबाद के विश्व हिन्दू परिषद् के दफ्तर में थे जब उन्होंने ये बयान दिया |

इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कहा था की श्रीराम मंदिर का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने कई भाषणों में श्रीराम मंदिर बनाने का जिक्र किया था | योगी आदित्यनाथ ने अपने शासन काल में श्रीराम मंदिर के निर्माण में लगने वाले पत्थर वापस अयोध्या में मंगवाना शुरू कर दिया था इस से पहले की अखिलेश यादव सरकार ने पत्थर लाने पर पाबंदी लगा दी थी |