बिग बॉस 12 में एक बार फिर दिखेगी शिल्पा शिंदे, कंटेस्टेंट को देगी विनिंग टिप्स

152

नई दिल्ली: बिग बॉस के इस सीजन में भी घरवालों के बीच घमासान जारी है. हाल ही बिग बॉस द्वारा जोड़ियों को अलग किया जा चुका है. और अब सभी खिलाड़ी अपने गेम को अपने दम पर आगे बढ़ते नजर आ रहें है.

सलमान खान घर के सदस्यों से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहें है

बता दें कि सलमान खान घर के सदस्यों से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहें है. उन्होंने वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट को डांट-फटकार तक लगाई है. लेकिन अब घर के लोगों का हौसला दोगुन करने के लिए एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एक्स बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे की एंट्री होगी.

शिल्पा घर में कुछ दिनों के लिए आएंगी और सदस्यों के साथ समय बिताएंगी

खबर के मुताबिक, इस बार शिल्पा घर में कुछ दिनों के लिए आएंगी और सदस्यों के साथ समय बिताएंगी. ये ही नहीं इस दौरान वह कंटेस्टेंट को गेम के लिए विनिंग टिप्स भी देती नजर आएगी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मेकर्स शो में कुछ मसाला लाना चाहते है. वहीं घर वालों को इस बात के बार में भनक तक नही है कि शिल्पा बतौर सदस्य नहीं बल्कि मेहमान बनकर आ रहीं है.

यह भी पढ़ें: नेहा पेंडसे ने बिग बॉस के घर में लगाई आग, अपने पोल डांस से सबको किया मदहोश

किचन में सबसे ज्यादा समय बिताने की वजह से उन्हें माँ की उपाधि तक मिली

आपको बता दें कि पिछले साल शिल्पा ने काफी शानदार खेल दिखाया था. वह शो में शुरुआत से आखिर तक सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली कंटेस्टेंट में शामिल थी. ये ही नहीं किचन में सबसे ज्यादा समय बिताने की वजह से उन्हें माँ की उपाधि तक मिली थी. उनका सबसे ज्यादा शो के मास्टर माइंड विकास के साथ झगड़ा देखने को मिला था. जो काफी चर्चाओं में तक रहा. लेकिन समय बिताता गया दोनों के आपसी रंजिश खत्म होती मिली.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 12 में धमाका मचाने आए दो नए मेहमान, घरवालों के उड़े होश

कुछ समय पहले ही शो में दो नए कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. जिन्होंने आते ही बिग बॉस में लड़ाई शुरू करवा दी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भाभी जी यानी शिल्पा के आने से शो कैसे करवट लेता है और इसकी TRP में क्या फर्क पड़ता है.