शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ये होता तो कांग्रेस का नेता होता

411

शत्रुघ्न सिन्हा आजकल ‘गैरों पे करम, अपनों पे सितम’ वाली कहावत को सच बनाते दिख रहे हैं। शॉटगन के शब्द आजकल बीजेपी के खिलाफ ही शब्दों की गोलियां बरसा रहे हैं। शत्रुघ्न बुधवार को विरोधी दल कांग्रेस की तारीफ करते भी नजर आए। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब ‘Tidings of Troubled Times’ पर चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस की तारीफ की।

IMG 02112017 122451 0 -

इस दौरान बीजेपी के ‘शत्रु’ ने अपने स्टाइल में कहा कि बीजेपी में जहां लोगों को बनाने और बचाने वालों की कोई औकात नहीं है, वहीं कांग्रेस में टेलेंट पूल की कोई कमी नहीं है। शत्रुघ्न ने कहा, ‘बीजेपी में जिन्होंने कई को बचाया और बनाया, तो उनके बारे में कहा जा रहा था कि राष्ट्रपति व मंत्री बनाए जाएंगे, लेकिन वो संतरी भी नहीं बनाए गए। इसीलिए टेलेंट पूल की कमी है बीजेपी में।’

IMG 02112017 122613 0 -

मोदी ने कांग्रेस की तारीफ करेत हुए कहा कि कांग्रेस में एक से एक ज्ञानी लोग हैं, उन्होंने मनमोहन सिंह की भी तारीफ की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मुझे कुछ सीखने को मिलेगा।

जब टीवी एक्ट्रेस सरकार चला सकती हैं, तो मैं क्यों नहीं : शत्रुघ्न

मोदी सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि नोटबंदी और GST नीम पर चढ़े करेले की तरह हैं। किसी ने शत्रुघ्न से पूछा कि आप अर्थव्यवस्था पर कैसे बोल सकते है? इस पर शत्रुघ्न का जवाब हाजिर था- ‘एक वकील देश की अर्थव्यवस्था चला सकते हैं, एक टीवी एक्ट्रेस HRD (मानव संसाधन मंत्रालय) चला सकती है और एक चाय बेचने वाला….तो मैं क्यों नहीं?’

टिकट को लेकर धमकाने की जरूरत नहीं

लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर शत्रुघ्न ने कहा, ‘मेरे बारे में बात चल रही है कि इसको टिकट नहीं मिलेगा। अरे लल्लू ये बात तो हर बार चली, मगर ये बात समझ लीजिए कि टिकट को लेकर धमकाने की जरूरत नहीं है…खामोश…’ शत्रुघ्न ने खास चुटीले अंदाज में कहा कि हमें न मंत्री बनाया जाता है और ना ही हमारी इच्छा मंत्री बनने की है, क्योंकि मंत्री को भी आजकल कोई नहीं पहचानता।

इंदिरा जिंदा होतीं, तो कांग्रेस में होता

शत्रुघ्न ने इंदिरा गांधी को देश की बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर इंदिरा गांधी आज जिंदा होतीं, तो वे शायद कांग्रेस में होते। कांग्रेस का हाथ थामने की संभावना पर शत्रुघ्न ने कहा, ‘मैं सोनिया गांधी का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अभी इन बातों पर चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं। क्योंकि अभी बहुत वक्त हैं, बस मैं इतना ही कहूंगा…खामोश…।’

शत्रुघ्न के मुताबिक प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कुछ लोग सेम पेज पर नहीं हैं, तो ये प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि आज वही लोग जिन्होंने पार्टी में योगदान दिया, वे क्यों उनके साथ नहीं हैं? क्या उन्होंने कभी उन्हें मनाने की कोशिश की? शत्रुघ्न ने कहा, ‘स्टार होते हुए भी वो स्टार कैंपनेर नहीं हैं, लेकिन आप जानते हैं कि मैं कितना लोकप्रिय हूं? लोग मुझे कितना मानते हैं, लेकिन पार्टी को इसकी वकत नहीं।’