Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली के ये रास्‍ते बंद रहेंगे… परेड रूट से लेकर टाइमिंग तक, हर जानकारी

23
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली के ये रास्‍ते बंद रहेंगे… परेड रूट से लेकर टाइमिंग तक, हर जानकारी

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली के ये रास्‍ते बंद रहेंगे… परेड रूट से लेकर टाइमिंग तक, हर जानकारी

गणतंत्र दिवस परेड: इन रास्‍तों का करें प्रयोग

नॉर्थ से साउथ दिल्ली आने-जाने के लिए

  • रिंग रोड यानी सराय काले खां – आईपी फ्लाइओवर – राजघाट
  • लाजपत राय मार्ग – मथुरा रोड – भैरों रोड – रिंग रोड
  • अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – कमल अतातुर्क मांग – कौटिल्य मार्ग – सरदार पटेल मार्ग – मदर टेरेसा क्रेसेंट – आरएमएल – बाबा खड़क सिंह मार्ग
  • पृथ्वी राज रोड – राजेश पायलट मार्ग – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – मथुरा रोड – भैरों रोड – रिंग रोड
  • बर्फखाना – आजाद बाजार – रानी झांसी फ्लाइओवर – पंचकुइयां रोड – हनुमान मूर्ति – वंदे मातरम मार्ग – धौला कुआं

पूर्व से पश्चिम दिल्ली आने-जाने के लिए

  • रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – राजेश पायलट मार्ग – पृथ्वी राज रोड – सफदरजंग रोड – कमल अतातुर्क मार्ग – पंचशील मार्ग – साइमन बोलिवर मार्ग – अपर रिज रोड/वंदे मातरम मार्ग
  • रिंग रोड – आईएसबीटी – चांदगी राम अखाड़ा – माल रोड – आजादपुर – रिंग रोड
  • रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – लोधी रोड – अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – तीन मूर्ति मार्ग – मदर टेरेसा क्रेसेंट – पार्क स्ट्रीट – शंकर रोड – वंदे मातरम मार्ग

पूर्व से दक्षिण पश्चिमी दिल्ली आने-जाने के लिए

  • रिंग रोड – वंदे मातरम मार्ग और इसके विपरीत

दक्षिण से कनॉट प्लेस, मध्य सचिवालय

  • मदर टेरेसा क्रेसेंट – पार्क स्ट्रीट – मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग
  • रिंग रोड – वंदे मातरम मार्ग – लिंक रोड – पंचकुइयां रोड
  • रिंग रोड – सरदार पटेल मार्ग – 11 मूर्ति – मदर टेरेसा क्रेसेंट – आर/ए आरएमएल – नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग

विनय मार्ग, शांति पथ और नई दिल्ली और उससे आगे जाने वालों को सरदार पटेल मार्ग – मदर टेरेसा क्रेसेंट – आर/ए आरएमएल – बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट – मंदिर मार्ग लेना चाहिए और उत्तरी दिल्ली/नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ना चाहिए

परेड देखने आने वालों के लिए क्‍या रहेगी व्‍यवस्‍था?

97115663 -

परेड देखने आने वालों की सुविधा के लिए उस दिन मेट्रो भी चलेगी और उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे। इस गेट से उन्हीं लोगों को बाहर निकलने दिया जाएगा जिनके पास परेड का पास या टिकट होगा। परेड का पास या टिकट दिखाकर लोग उस दिन परेड देखने आते और परेड देखकर जाते वक्त मेट्रो में फ्री सफर कर सकते हैं। जो लोग अपनी गाड़ी से आएंगे, वे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम या फिर पालिका भवन में अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं। वहां से उन्हें डीटीसी की बसें परेड स्थल तक पहुंचाएंगी और यह फ्री सर्विस होगी। परेड खत्म होने के बाद भी ये बसें उन्हें पार्किंग तक छोड़ेंगी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News