RCB vs GG Live Match Score : गुजरात जायंट्स ने गंवाया दूसरा विकेट, 100 के पार पहुंचा स्कोर

58
RCB vs GG Live Match Score : गुजरात जायंट्स ने गंवाया दूसरा विकेट, 100 के पार पहुंचा स्कोर


RCB vs GG Live Match Score : गुजरात जायंट्स ने गंवाया दूसरा विकेट, 100 के पार पहुंचा स्कोर

Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants Live : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 16वां मुकाबला शनिवार (18 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात जायंट्स ने आरसीबी के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किए हैं। आरसीबी की टीम में रेणुका की जगह प्रीति को शामिल किया गया है, जबकि गुजरात ने मांशी की जगह मेघना को मौका दिया है। गुजरात जायंट्स की टीम विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 4 मैच हारकर अंकतालिका में चौथे पायदान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 6 में से एक मैच जीतकर तालिका में अंतिम नंबर पर है। 

विमेंस प्रीमियर लीग की अंकतालिका में मुंबई इंडियंस पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स हैं, जिसने 4 मैच जीतकर 8 अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे नंबर पर यूपी है। चौथे नंबर पर गुजरात की टीम और आखिरी स्थान पर बैंगलोर की टीम है। 

Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants Live 

8:30 PM मेघना 32 गेंद में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं है। गुजरात ने 13 ओवर में दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। लौरा अर्धशतक के करीब हैं।

8:13 PM पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। लौरा 40 रन बनाकर खेल रही है। 

7:55 PM पावरप्ले में गुजरात जायंट्स ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है। 6 ओवर में टीम ने एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। 

7:43 PM गुजरात को तीसरे ओवर में डंकली के रूप में पहला झटका लगा है। वह 16 रन बनाकर आउट हुईं।

7:40 PM गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। सोफिया और लौरा पारी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर मौजूद हैं। 

7:05 PM दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीमें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी

7:01 PM गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

6:50 PM नमस्कार! महिला प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच टक्कर हो रही है। बैंगलोर और गुजरात के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।  

 



Source link