उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को रामपुर पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया गया है. आजम खान के बेटे अब्दुला पर जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी के दौरान सरकारी कामों पर बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. इतना ही नहीं कार्रवाई करते समय उनके समर्थक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए थे. वहीं दूसरी ओर, फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में मंगलवार को अब्दुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि अब्दुल्ला स्वार-टांडा सीट से विधायक हैं और मदरसा आलिया से चोरी हुई किताबों के मामले में जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी हुई थी. जहां से अब तक में लगभग ढाई हजार से ज्यादा किताबें बरामद हुई हैं, साथ ही इस मामले में चार कर्मचारियों भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोपहर में यूनिवर्सिटी के सीईओ अब्दुल्ला यूर्निवर्सिटी पहुंच गए. जिसके चलते उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई. जिसके बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.
यह भी पढ़ें : अब तीन तलाक देने पर होगी यह सजा, ये हैं प्रावधान
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मंगलवार को अब्दुल्ला खान के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया था. अकाश सक्सेना का आरोप है कि अब्दुल्ला शैक्षिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट के लिए दी गई जानकारी दोनों ही अलग-अलग हैं. जिसके बाद से ही पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी करने के लिए पासपोर्ट एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.