Rajasthan : सत्ता में बने रहने के लिए सीएम Ashok Gehlot का बड़ा ‘वादा’, BJP ने खोला मोर्चा! | Ashok Gehlot Pre Budget Suggestions BJP reacts, latest update | Patrika News

145
Rajasthan : सत्ता में बने रहने के लिए सीएम Ashok Gehlot का बड़ा ‘वादा’, BJP ने खोला मोर्चा! | Ashok Gehlot Pre Budget Suggestions BJP reacts, latest update | Patrika News

Rajasthan : सत्ता में बने रहने के लिए सीएम Ashok Gehlot का बड़ा ‘वादा’, BJP ने खोला मोर्चा! | Ashok Gehlot Pre Budget Suggestions BJP reacts, latest update | Patrika News

सुझाव मांगे, पर पहले 4 बजट का हिसाब दें: राठौड़
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री द्वारा आगामी बजट के युवाओं को समर्पित होने और बजट पूर्व सुझाव मांगे जाने पर सवाल उठाये हैं। राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘वाह गहलोत साहब, अंतर्कलह से जूझती आपकी सरकार जब अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में है, तब जाकर आपको युवाओं की याद आई है। विगत 4 बजटों में आपने युवाओं से किए कितने वादे पूरे किए, पहले उसका हिसाब दें और बाद में सुझाव मांगे तो बेहतर होगा।’

‘बेरोज़गारी में दूसरे पायदान पर राजस्थान’
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक अध्ययन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘राजस्थान 30.7% बेरोजगारी दर के साथ देश में दूसरे पायदान पर है। भर्ती परीक्षाओं में धांधली, बेरोजगारी भत्ता नहीं देना और गुजरात में 38 दिन तक 20 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत युवाओं की मांगों पर संवेदनहीनता दिखाना आपके शासन की विशेष उपलब्धि रही है।’

…इधर मुख्यमंत्री बोले, ‘ऐतिहासिक फैसले ले रही सरकार’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी प्रस्तावित बजट युवाओं और विद्यार्थियों के लिए समर्पित होने का वादा करते हुए बजट पूर्व सुझाव आमंत्रित किये हैं। एक विज्ञापन के साथ ट्वीट प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘युवा देश और प्रदेश की प्रगति का आधार हैं। युवाओं की रचनात्मक सोच, ऊर्जा एवं क्षमता से देश के विकास को नए आयाम दिए जा सकते हैं। राजस्थान सरकार युवाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, डिजी फेस्ट, राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक, राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस जैसे निर्णय इस दिशा में बड़े कदम हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब एक कदम और बढ़ाते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट युवा वर्ग को समर्पित करने का निर्णय लिया गया है। आपके सुझाव बजट निर्माण में हमारे लिए महत्वपूर्ण है। गत बजट के लिए भी लगभग 45 हजार सुझाव प्राप्त हुए थे। आप सबके सुझाव आमंत्रित है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News