Raghu Sharma ने BJP पर फोड़ा गुटबाजी का बम, बोले – भाजपा का एक गुट Vasundhara Raje को कमजोर करने में जुटा

13
Raghu Sharma ने BJP पर फोड़ा गुटबाजी का बम, बोले – भाजपा का एक गुट Vasundhara Raje को कमजोर करने में जुटा

Raghu Sharma ने BJP पर फोड़ा गुटबाजी का बम, बोले – भाजपा का एक गुट Vasundhara Raje को कमजोर करने में जुटा


Groupism in Rajasthan BJP: राजस्थान कांग्रेस के नेता डॉ. रघु शर्मा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर बीजेपी में गुटबाजी के आरोप लगाए हैं। डॉ. शर्मा ने कहा है कि बीजेपी में गुटबाजी सदन से सड़क तक नहीं आ जाए तो बताना। उन्होंने वसुंधरा राजे को लेकर भी टिप्पणी की

 

हाइलाइट्स

  • पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा भाजपा में गुटबाजी चरम पर
  • इसी के चलते ही बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पा रही
  • कहा-अंदरुनी गुटबाजी सदन से सड़क तक नहीं आ जाए तो बताना
जयपुर: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr. Raghu Sharma) का कहना है कि प्रदेश भाजपा में गुटबाजी (Groupism In BJP) चरम पर है। गुटबाजी के चलते ही बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पा रही है। रघु शर्मा ने बीजेपी को चेलेंज करते हुए कहा कि ‘हिम्मत है तो नेता प्रतिपक्ष का नाम घोषित करके बताएं। अंदरुनी गुटबाजी सदन से सड़क तक नहीं आ जाए तो बताना’। पिछले महीने 12 फरवरी को गुलाबचंद कटारिया की नियुक्ति असम के राज्यपाल के रूप में हुई थी। 16 फरवरी को कटारिया ने नेता प्रतिपक्ष और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। 22 फरवरी को उन्होंने असम के राज्यपाल के रूप में शपथ भी ले ली थी। करीब एक महीना होने वाला है लेकिन बीजेपी अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने बीजेपी पर आपसी गुटबाजी में उलझने का बयान दिया है।
Navbharat Times -Upen Yadav की तबीयत बिगड़ी, किटॉन्स बढे़, शूगर लेवल पहुंचा 50, डॉक्टर चिंतित, Rajasthan Sarkar को बता रहे जिम्मेदार

बीजेपी का एक गुट वसुंधरा राजे को कमजोर करने में जुटा – रघु शर्मा

कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने कहा है अगर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर देती है तो पार्टी का मुखिया तय हो जाएगा। वह मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी होगा। इसी से बचने के लिए बीजेपी नेताओं में टांग खिंचाई चल रही है। नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कई नेता लाइन में लगे हैं। अभी राजेन्द्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बना देना चाहिए क्योंकि वे स्वभाविक नेता हैं लेकिन गुटबाजी के चलते उन्हें नहीं बना सकेंगे। अगर राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाते हैं तो उन्हें राजभवन भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी का एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कमजोर साबित करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। राजे ने 4 मार्च को अपना जन्मदिन मनाना तय किया तो जन्मदिन के कार्यक्रम को फेल करने के लिए बीजेपी नेताओं ने 4 मार्च को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन प्रोग्राम तय कर लिया।

Navbharat Times -

केकड़ी को जिला बनाने की मांग उठाई रघु शर्मा ने

कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नए जिले बनाए जाने मांग की है। अन्य राज्यों से तुलना करते हुए रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में नए जिलों के गठन की मांग जायज है। इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए। अन्य प्रदेशों की तुलना में राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को देखते यहां जिले भी कम हैं और विधानसभा सीटें भी। साथ ही उन्होंने केकड़ी को जिला बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 साल से केकड़ी को जिला बनाने की मांग करते आ रहे हैं। भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है। हम से छोटे राज्य छत्तीसगढ में भी 33 जिले हैं, वहां 9 लाख की आबादी पर एक जिला है। हरियाणा में 13 लाख की आबादी पर एक जिला बना हुआ है। राजस्थान से छोटे राज्य गुजरात में भी 33 जिले हैं। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए नए जिलों का गठन जल्द करना चाहिए।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

मुस्लिम MLA Safia Zubair Khan ने खुद को बताया Ram Krishna का वंशज, देखें वीडियो

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News