पेट्रोल के बढ़ते दामों से खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी परेशान ,जानिये क्या कहा ?

262

महंगाई की इस मार से लगता है की देश कभी उभर ही नहीं पायेगा l पिछले 10 दिनों से पेट्रोल की बढती कीमतों ने देशवासियों के नाक में दम कर रखा है l

जनता तो जनता मोदी भी है इस महंगाई से परेशान
लगातार पेट्रोल और डीज़ल जैसे कच्चे तेलों के आसमान छूती कीमत की आखिर क्या वजह है ?
आम आदमी तो आम आदमी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इस पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों से परेशान है l
जी हाँ ,दरसल पीएम से कच्चे तेलों की बढती कीमत के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि ,देश में लगातार इस दर से बढ़ रहीं पेट्रोल और डिज़ल के दाम सरकार की नाकामयाबी का सबूत है l उन्होंने बताया कि ,कच्चे तेल की दरों में इजाफा आम आदमी पर एक बहुत बड़ा बोझ हैl ये देश में सब पर बोझ है चाहे जनता हो या सरकार l जिस कारण सरकार को लेकर जनता में भारी आक्रोश है l

मनमोहन को दी थी सलाह
नरेन्द्र मोदी ने ,प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए अपनी बात पूरी की ,उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री को इस परिस्थिति को गंभीरता से लेना चाहिए l उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री को जनता को ध्यान में रखकर कोई भी फैसला लेने की सलाह दे डाली l modi 1 news4social 1 -

कांग्रेस के शासन काल में उठाये सवाल ,खुद की कैबिनेट का भी वही हाल
दरअसल यह बाते प्रधानमंत्री ने 2012 यानी की आज से 6 साल पहले कही थी l जब सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी l मोदी ने बढ़ते पेट्रोल , डिज़ल के दामों के लिए मनमोहन सिंह को कसूर वार ठहराया था l आज 6 साल बाद वहीँ इतिहास दौहराया जा रहा है l पेट्रोल की दरें आज भी उसी तेज़ी से बढ़ रही है l विपक्ष उसी तरह से सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है ,और सत्ता पक्ष अपना पक्ष रख रहा है l बस फर्क यह है कि तब कांग्रेस सत्ता पक्ष में थी और बीजेपी विपक्ष में l और आजा दोनों दलों ने अपनी जगहें बदल ली है l