Patrika Bulletin 17 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | patrika bulletin todays programme employment and useful latest news | Patrika News

52

Patrika Bulletin 17 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | patrika bulletin todays programme employment and useful latest news | Patrika News

Patrika Bulletin 17 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुर

Published: December 17, 2021 08:57:43 am

आज का सुविचार जिस समय को समस्या जन्म लेती है, ठीक उसी समय उसका समाधान भी जन्म लेता है आज क्या ख़ास? – गहलोत सरकार के तीन साल का कार्यकाल आज हुआ पूरा, प्रदेश भर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम, जनता के सामने रखा जाएगा अब तक के कामकाज का लेखा-जोखा

– सीएम अशोक गहलोत आज सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 5 बजे सभी विभागों की लेंगे समीक्षा बैठक, 3 वर्ष की प्रगति और उपलब्धि की लेंगे रिपोर्ट – यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों की देशव्यापी हड़ताल आज भी रहेगी जारी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का हो रहा विरोध

– सीबीएसई की आज होने वाली सीटेट ऑनलाइन परीक्षा तकनीकी कारणों से रहेगी रद्द – ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत- देखो अपना देश’ थीम पर आज से जयपुर के बिड़ला ऑडियोरियम में इंडिया ट्रेवल मार्ट
जयपुर स्थित जगतपुरा का सीबीआइ रेल फाटक मरम्मत कार्य के लिए आज से 5 दिन बंद रहेगा

– जयपुर में नेशनल थिएटर फेस्ट जयरंगम आज से, मकरंद देश पांडे के नाटक “राम” से होगा आगाज़ – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज उत्तर प्रदेश दौरा, लखनऊ में भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

– तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव देह पहुंचा भोपाल, आज होगा अंतिम संस्कार – सफदरजंग, जीटीबी, लोकनायक, आरएमएल सहित दिल्ली के लगभग सभी बड़े अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर आज से हड़ताल पर

– देश भर के राज्य विद्युत नियामक आयोगों के संगठन फोरम ऑफ इंडियन रेगुलेटर (फोयर) की बैठक आज लखनऊ में, ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े अहम मसलों पर होगी चर्चा, कई महत्वपूर्ण निर्णय संभावित – बांग्लादेश के ढाका में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, भारत जीता तो पहुंचेगा सेमीफाइनल में

  खबरें आपके काम की – कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन डेल्टा से 70 फीसदी ज्यादा संक्रमक है लेकिन कम खतरनाक व जानलेवा – देश के 11 राज्यों में अब ओमिक्रॉन के 86 मरीज, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32, फिर राजस्थान में 17

– प्रदेश में मिले कोरोना के 26 नए संक्रमित, सबसे ज्यादा 11 जयपुर में मिले, 19 मरीज रिकवर, 267 एक्टिव केस – चिरंजीवी बीमा योजना में किडनी ट्रांसप्लांट समेत 18 नए पैकेज शामिल, 210 पैकेज की रेट बढ़ाई, एंजियोग्रापी भी शामिल

– राज्य के चिकित्सा विभाग के सभी संविदा कर्मी नियंमित होंगे, मंत्री परसादी लालमीणा का ऐलान – देश में नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनाने की तैयारी, इसके लिए अस्पतालों को जल्द ही मिलेगी आधार एनरोलमेंट की सुविधा

– राजस्थान के खाते में पर्यटन के लिहाज से एक और उपलब्धि जुड़ गई है, बेस्ट वेडिंग स्टेट के बाद अब सैलानियों के लिए सुरक्षित सड़क यात्रा में भी राज्य देश भर में सिरमौर बना

– जयपुर के झालाना स्थित कुलिश स्मृति वन में मिले शावक को आखिर उसकी मां मिल गई है, अस्वस्थ शावक को मुंह में दबा कर ले गई मां – तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे की जांच 15 दिन में पूरी होने की उम्मीद है

– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज से जुड़ी आधार दर 10 अंक बढ़ा दी है, इससे होम लोन की किस्त बढ़ जाएगी – सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बुल रेस फिर से शुरू करने की सशर्त इजाजत दे दी है

– भाजपा के टिकट पर केरल में विधानसभा चुनाव हारने वाले मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है – कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के कन्नड़ को अनिवार्य भाषा बनाने के आदेश पर रोक लगा दी है

– राज्य में आज से सर्दी का प्रकोप बढ़ा, 20 तक चलेगी शीतलहर, ऑरेंज अलर्ट जारी करियर और रोज़गार से जुडी खबरें – राजस्थान में शहीद सैनिक परिवारों के लिए बड़ा ऐलान, राज्य में अब शहीदों को नवासा-नवासी भी होंगे नौकरी के पात्र, अब 1971 तक के शहीदों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी

– राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफरों के 43 अतिरिक्त पदों की मांग को देखते हुए 2020 की भर्ती की संशोधित परिणाम घोषित किया है – राजस्थान लोक सेवा आयोग में योग और प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए साक्षात्कार 27 और 28 दिसंबर को होंगे

– रेलवे की ग्रुप डी (एनटीपीसी) परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी को, सफल अभ्यर्थी 14 फरवरी को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में बैठने सकेंगे, 35 हजार पदों के लिए हैं सवा करोड़ अभ्यर्थी

– इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने तकनीकी अधिकारी के 300 पदों के लए आवेदन मांगे, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर शाम 4 बजे तक – बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गौरव सैनिकों से स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑरेटर के 50 पदों के लिए 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News