ओवैसी की पार्टी के नेता ने कहा,15 करोड़ मुसलमान सब पर भारी

609
news
ओवैसी की पार्टी के नेता ने कहा,15 करोड़ मुसलमान सब पर भारी

AIMIM नेता ने दिया भड़काऊ बयान कहा,15 करोड़ मुसलमान सब पर भारी AIMIM नेता बयान पर विवाद कहा,15 करोड़ मुसलमान सब पर भारी

महाराष्ट्र से विधायक और एआईएमआईएम नेता और वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में हुई एक रैली के दौरान हिन्दू-मुसलमान पर भड़काऊ बयान दिया है।

वारिस पठान के बयान को लेकर अब काफी विवाद हो रहा है। पठान ने कहा- वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अभी तो केवल शेरनियां बाहर आई हैं और आप पसीना-पसीना होने लगे हैं।

तब क्या होगा जब हम सभी साथ आ जाएंगे। 15 करोड़ हैं लेकिन सौ पर भी भारी हैं, ये याद रखना।बताया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ही दिया।

पार्टी के प्रमुख ओवैसी की तरह ही वारिस पठान भी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बयान के जरिए उन्होंने एक बार भड़काऊ बयान के सिलसिले को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें : शाहीन बाग को लेकर तरुण चुघ का बयान “दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे”

वारिस पठान इस तरह के भड़काऊ बयान पहले भी दे चुके हैं. हिंदुओं पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए वारिस पठान ने ये भी कहा कि देश के मुस्लिमों के एकजुट होकर आजादी हासिल करने का वक्‍त आ गया है.