पहला बम गिरने तक बातचीत जारी- अमेरिका

405
पहला बम गिरने तक बातचीत जारी- अमेरिका
पहला बम गिरने तक बातचीत जारी- अमेरिका

अमेरिका नार्थ कोरिया के बीच पिछले कई महीनों से जुबानी जंग चल रही है। जंग इतनी बढ़ गई है कि दोनों एक दूसरे को धमकियां देते नजर आ रहे है, लेकिन दोनों ही एक दूसरे पर वार करने के लिए कतरा रहे है। आइये खबर पर एक नजर डालते है….

 

आपको बता दें कि नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच चलने वाली जुबानी जंग में दोनों ही नेता एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं, लेकिन पहला कदम उठाने से दोनों ही कतरा रहे है। खासकर अमेरिका किसी भी तरह पहले अटैक करने के मूड में नहीं दिख रहा है।

vcui -

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जारी किया बयान…

आपको बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि पहला बम गिरने तक हम नार्थ कोरिया के साथ राजनयिक प्रयास जारी रखेंगे। साथ ही विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हे ट्रंप ने कहा है। गौरतलब है कि अमेरिका पहले एक्शन लेने मूड में नहीं है।

युद्ध की संभावनाएं…

आपको बता दें कि नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच युद्ध की संभावनाएँ बढ़ती ही जा रही है, ये युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है। यही कारण है कि अमेरिका ने यहाँ तक कह दिया कि पहले बम गिरने तक का इंतजार करेंगे।