LG पद संभालने के हफ्तेभर में शुरू हुई खटपट… AAP का दावा सक्‍सेना ने बुलाई जल बोर्ड की बैठक, पैदा होगी अराजकता

119

LG पद संभालने के हफ्तेभर में शुरू हुई खटपट… AAP का दावा सक्‍सेना ने बुलाई जल बोर्ड की बैठक, पैदा होगी अराजकता

नई दिल्ली: विनय कुमार सक्‍सेना ने पिछले सप्‍ताह ही दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल पद की शपथ ली थी। चंद दिनों के अंदर उनकी आप आदमी पार्टी (AAP) से तकरार शुरू हो गई है। तकरार का विषय अधिकारक्षेत्र को लेकर है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों की बैठक बुलाने को लेकर यह तकरार हुई है।
आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बुधवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपील की कि दिल्ली के संवैधानिक ढांचे को बाधित न करें और दिल्ली सरकार को इसके दायरे में आने वाले विभागों के कामकाज का संचालन करने दें। आतिशी ने दावा किया कि जल संबंधी विषय दिल्ली सरकार के अधीन होने के बावजूद सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों की बैठक बुलाई और उन्हें निर्देश जारी किए।

आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपराज्यपाल नए हैं, इसलिए उन्हें संवैधानिक प्रावधानों की संभवत: जानकारी नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के उपराज्यपाल ने 30 मई को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और उन्हें निर्देश जारी किए। वह व्यवस्था में नए हैं, इसलिए उन्हें संवैधानिक प्रावधानों की संभवत: जानकारी नहीं होगी।’

आप नेता ने कहा, ‘भूमि, कानून-व्यवस्था, पुलिस और अब दिल्ली नगर निगम को एकीकृत किया जा रहा है और केंद्र के अधीन लाया जा रहा है… यह उनके अधीन आएगा, क्योंकि वह केंद्र के प्रतिनिधि हैं, लेकिन शिक्षा, विद्युत और पानी ऐसे विषय हैं, जो दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं।’

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से राष्ट्रीय राजधानी में अराजक स्थिति पैदा हो सकती है।

आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली के उपराज्यपाल अधिकारियों को कुछ निर्देश जारी करते हैं। फिर दिल्ली सरकार द्वारा उन्हें कुछ निर्देश दिए जाएंगे। अधिकारी क्या करेंगे? वे उपराज्यपाल के निर्देशों का पालन करेंगे या सरकार के या किसी के नहीं? इससे दिल्ली में अराजक स्थिति पैदा होगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं उपराज्यपाल से अपील करती हूं कि दिल्ली के संवैधानिक ढांचे को बाधित न करें और दिल्ली सरकार को इसके दायरे में आने वाले विभागों के कामकाज का संचालन करने दें।’

आतिशी ने सक्सेना से आग्रह किया कि वह उनके अधीन आने वाले विषयों का संज्ञान लें। उन्होंने कहा, ‘स्वच्छता की समस्या है। महिलाओं को घरों से बाहर निकलने में डर लगता है। चोरी की घटनाएं हो रही हैं और दिनदहाड़े गोलियां चलाई जाती हैं। यदि आप समस्याएं सुलझाना चाहते हैं, तो कृपया इन्हें सुलझाएं।’

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने ‘आप’ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें डर है कि ‘उपराज्यपाल की सक्रियता’ से दिल्ली सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश हो जाएगा।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी को उपराज्यपाल द्वारा शहर की समस्याओं पर ध्यान देने और अधिकारियों को निर्देश जारी करने में समस्या हो रही है। उन्हें डर है कि उपराज्यपाल की सक्रियता से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विफलताओं का पर्दाफाश हो जाएगा।’

सक्सेना ने पिछले सप्ताह उपराज्यपाल पद की शपथ ली थी। उनसे पहले अनिल बैजल उपराज्यपाल थे, जिन्होंने ‘निजी कारणों’ से 18 मई को इस्तीफा दे दिया था।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link