KGF 2 ने 25वें दिन रचा इतिहास, हिंदी में 400 करोड़ क्‍लब में हुई शामिल, वर्ल्‍डवाइड 1200 Cr के करीब

153

KGF 2 ने 25वें दिन रचा इतिहास, हिंदी में 400 करोड़ क्‍लब में हुई शामिल, वर्ल्‍डवाइड 1200 Cr के करीब

यश स्‍टारर ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ (KGF: Chapter 2) ने 25 द‍िनों में नया इतिहास रच दिया है। फिल्‍म के लिए चौथा वीकेंड भी जबरदस्त रहा। प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 405.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ यह फिल्‍म हिंदी में 400 करोड़ क्‍लब में भी शामिल हो गई है। यह पहले ही ‘बाहुबली 2’ के बाद हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फ‍िल्‍म बन चुकी है। रव‍िवार को जहां हिंदी में KGF 2 ने ताबड़तोड़ 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की (KGF 2 Fourth Weekend Collection), वहीं देशभर में सभी भाषाओं में 13.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अब तक देश में 813.85 करोड़ की कमाई (KGF 2 Box Office Collection In India) कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा भी 1154 करोड़ के ऊपर (KGF 2 Worldwide Collection) पहुंच गया है।

केजीएफ 2 की चौथे वीकेंड की कमाई
‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2′ (Doctor Strange 2 Box Office Collection) की रिलीज के बावजूद ‘केजीएफ 2’ की कमाई पर बहुत ज्‍यादा असर नहीं पड़ा है। बल्‍क‍ि उल्‍टा ‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज- इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस’ को रविवार को नुकसान हुआ है। हॉलिवुड की फिल्‍म तीन दिनों में सिर्फ 78.50 करोड़ रुपये की कमा पाई है। अपने चौथे वीकेंड में रविवार को ‘केजीएफ 2’ ने हिंदी में जहां 6.25 करोड़ रुपये कमाए, वहीं कन्नड़ में 3.33 करोड़ रुपये, तमिल में 2.47 करोड़, तेलुगू में 1.15 करोड़ और मलयालम में 0.6 करोड़ की कमाई हुई है।

‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2’ का जादू बेअसर, तीन दिनों में न 100 करोड़ कमा पाई, न KGF 2 जैसा रौब जमा पाई
बिहार, ओड‍िशा, असम में रेकॉर्ड बनाने की तैयारी
यश के साथ ही फिल्‍म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिध‍ि शेट्टी और प्रकाश राज भी हैं। इस फिल्‍म ने देशभर में 25 द‍िनों में 813.85 करोड़ की कमाई कर ली है। 2022 की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी KGF 2 नया बेंचमार्क सेट कर रही है। ‘केजीएफ 2’ मुंबई सर्किट के साथ ही अब तेलंगाना-आंध्र में भी 100 करोड़ रुपये से अध‍िक कमा चुकी है। अभी भी फिल्‍म की कमाई का बड़ा हिस्‍सा बिहार, ओडिशा और असम से आ रहा है। इन राज्‍यों में ये फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बाद सबसे ज्‍यादा कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर है। गुजरात में भी यह जल्‍द ही 50 करोड़ के नेट बेंचमार्क पर भी पहुंच जाएगी और ‘बाहुबली-द कन्क्लूजन’ के बाद ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी।

navbharat times -KGF 2 ने दुनियाभर में जमाया भौकाल, कमाई हुई 1100 करोड़ रुपये पार, चौथा शनिवार शानदार
क्‍या 200 करोड़ तक जाएगा वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन?
KGF: Chapter 2 ने 25 दिनों में रविवार तक वर्ल्‍डवाइड 1154.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बीते तीन दिनों में फिल्‍म ने शुक्रवार को वर्ल्‍डवाइड 8.90 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। शनिवार को कमाई बढ़कर 24.65 करोड़ रुपये हो गई थी। जबकि रविवार को वर्ल्‍डवाइड कमाई 25.42 करोड़ रुपये रही। इस तरह फिल्‍म ने 1154 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब सभी की निगाहें इसी बात पर टिकी हैं कि क्‍या ये फिल्‍म 1200 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाएगी! वैसे उम्‍मीद तो यही है कि पांचवे वीकेंड तक फिल्‍म यह कारनामा आसानी से कर देगी।

‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ का कोई असर नहीं
इस हफ्ते ‘केजीएफ 2’ की ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के साथ बहुत बड़ी टक्कर थी लेकिन इसने फिल्म को शायद ही प्रभावित किया हो क्योंकि ये बड़े पैमाने पर कमाई कर रही है। आगे चलकर फिल्मों को गुजरात, यूपी, एमपी में स्कोर करना होगा क्योंकि इसके बिना पिछले छह महीनों के रुझान के अनुसार बॉक्स ऑफिस नंबर पर आना मुश्किल है।



Source link