जम्मू कश्मीर एयरपोर्ट पर सेना के जवानों के सम्मान में खड़े होकर तालियाँ बजाई

280

इस विडिओ को देखकर किसी भी भारतीय के आँखों में पानी आ जाएगा और गर्व महसूस होगा अपनी मातृभूमि के लिए और दिन रात भारत माँ की रक्षा करते उन जवानो के लिए | ये घटना जम्मू कश्मीर के एयरपोर्ट की है | जम्मू कश्मीर के एयरपोर्ट पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला | जो सेना के जवान अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए जान की पर्व किये बगैर बॉर्डर पर डटे रहते है, उन्हें एयरपोर्ट पर लोगो ने खड़े हो कर और तालियाँ बजाकर सम्मान दिया |

जम्मू कश्मीर एयरपोर्ट के टर्मिनल में सीआरपीएफ के जवानो ने जैसे ही प्रवेश किया उन्हें वहा बैठे यात्रियों ने सम्मान में खड़े होकर तालिया बजाई | इस पल को सीआरपीएफ जवानो ने भी अपने फोन के कैमरों में कैद किया | जवानों को भी इस बात से बहोत गर्व का एह्साह हो रहा होगा | ये सीआरपीएफ के जवान वर्दी में एयरपोर्ट पहुंचे थे तब ये पल उन्होंने और वहा खड़े लोगो ने अपने कैमरों में कैद लिया |

 

इससे अच्छा और खूबसूरत पल इन जवानों के लिए नहीं हो सकता | भारत के लोगो की रक्षा में दिन रात ये जवान बॉर्डर पर रहते है | कितना भी तूफान आए, कितनी भी ठंड हो, जोर की बारिश हो या कड़ी धुप सेना के जवान हमेशा बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए तैनात रहते है | इनको ना राजनीती से मतलब है ना पैसो से, ना जाती से संबंध है ना धर्म से, इनका एक ही कर्तव्य है मातृभूमि की रक्षा करना |

ये विडिओ उन लोगो के लिए है, जो भारत माता की जय बोलने से मना करते है , तिरंगे को सलाम नहीं करते और भारतीय सेना का हमेशा अपमान करते है | ये वही लोग है जो खाते भारत में है और काम पाकिस्तान के लिए करते है | इन्हें पैसा भारत का लगता है, यहां तक कि इनके पासपोर्ट पर भी भारतीय लिखा होता है | लेकिन वो सिर्फ कागज पर ही लिखा रहता है मन से तो वो पाकिस्तान को ही पूजते है |