IPL 2021, DC vs RR: दिल्ली फिर टॉप पर पहुंची, जानें लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में कहां है राजस्थान रॉयल्स 

58


IPL 2021, DC vs RR: दिल्ली फिर टॉप पर पहुंची, जानें लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में कहां है राजस्थान रॉयल्स 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे लेग के पहले डबल हेडर में शनिवार को अबु धाबी में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई है। टीम के खाते में 10 मैचों में 16 अंक है। राजस्थान की टीम इस मुकाबले के बाद पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई। उसके नौ मैच में आठ अंक है। जहां, दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है। आइए, एक नजर डालते हैं आईपीएल 2021 में 36 मैचों के बाद अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है। 

दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैचों में अबतक आठ में जीत दर्ज की है और उसे अबतक केवल दो में ही हार मिली है। वहीं, इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को नौ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इन मैचों में उसे अबतक केवल चार ही में जीत मिली है। पिछले मैच में भी टीम को करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान अब पांचवें से छठे नंबर पर खिसक गई है। वहीं, चेन्नई नौ मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। दिल्ली का चेन्नई से अच्छा नेट रन रेट हो गया है। 

यहां देखें आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीम मैच खेल जीते हारे टाई नो रिजल्ट रनरेट प्वॉइंट्स
दिल्ली कैपिटल्स 10 8 2 0 0 +0.711 16
चेन्नई सुपरकिंग्स  9 7 2 0 0 +1.185 14
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 5 4 0 0 -0.720 10
कोलकाता नाइट राइडर्स 9 4 5 0 0 +0.363 8
मुंबई इंडियंस 9 4 5 0 0 -0.310 8
राजस्थान रॉयल्स  9 4 5 0 0 -0.319 8
पंजाब किंग्स 9 3 6 0 0 -0.345 6
सनराइजर्स हैदराबाद 8 1 7 0 0 -0.689 2

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम नौ मैचों में पांच जीत के साथ तीसरे नंबर पर कायम है। आरसीबी को अबतक चार हार मिली है। टीम के खाते में 10 अंक है।  वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स नौ मैचों में पांच जीत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम के खाते में आठ अंक है। इसके अलावा मौजूदा चैंपियन पिछले दो मैचों में मिली हार के बाद पांचवें नंबर पर खिसक गई है। मुंबई के नौ मैचों में पांच जीत है और उसके खाते में आठ अंक है। उनके अलावा पंजाब किंग्स सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद केवल दो अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर है। 
 





Source link