IPL में प्रेशर है तो क्यों खेल रहो हो… कपिल देव के बयान से मचा बवाल

225
IPL में  प्रेशर है तो क्यों खेल रहो हो… कपिल देव के बयान से मचा बवाल


IPL में प्रेशर है तो क्यों खेल रहो हो… कपिल देव के बयान से मचा बवाल

नई दिल्ली: लगातार खेले जा रहे क्रिकेट के इस दौर में वर्कलोड की समस्या आम हो गई है। क्रिकेटरों को वर्कलोड मैनेज करने के लिए समय-समय पर आराम भी दिया जाता है लेकिन बड़े टूर्नामेंट से पहले उनके चोटिल हो जाने कारण खूब हो हल्ला मच रहा है। इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने वर्कलोड को लेकर खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाते हुए हुए यह बड़ी सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा है कि अगर आपके भीतर क्रिकेट को लेकर जुनून है तो भी किस बाद दबाव है।

कपिल देव ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में दबाव महसूस होता है तो वह इसमें मत खेले। उन्होंने कहा, ‘जब मैं खेलता था तो मुझमें जुनून था। आज के क्रिकेटर कहते हैं कि आईपीएल में खेलने के कारण उन पर काफी दबाव है लेकिन मैं यह कहता हूं कि अगर ऐसा है तो आप इसमें मत खेलिए। नहीं खेलेंगे तो आप पर दबाव नहीं होगा। वहीं अगर आप में जुनून हैं, तो किसी भी तरह का प्रेशर नहीं होना चाहिए।’

पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि ये प्रेशर और डिप्रेशन यह सब अमेरिकन शब्द है। वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं ये सब नहीं समझता हूं, मैं किसान हूं और वही चीजें जानता हूं। अगर अपने खेल को इंजॉय करते हैं तो आपको प्रेशर फील नहीं होता है।’

कपिल देव का आईपीएल को लेकर दिया गया यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है। हालांकि इस पर अब बहस भी छिड़ गई है। कई लोगों का मानना है कि कपिल देव ने जो कहा वह पूरी तरह से ठीक है जबकि कुछ का मानना है कि उनका यह बयान पीढ़ियों अंतर है, जो सोच में अंतर बताता है।

बता दें कि कपिल देव के इस बयान के बाद चर्चा इसलिए भी तेज हो गई है कि क्योंकि आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। यही हाल एशिया कप के दौरान भी यही हाल था जब टीम के प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं खेल सके थे।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में शामिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण चोटिल हो गए थे जबकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में वह मुंबई इंडियंस के पूरे सीजन में खेले थे। इस कारण उनकी फिटनेस को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। वहीं टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, डेवोन कॉन्वे ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां
navbharat times -Matthew Wade cheating: धोखेबाज ऑस्ट्रेलिया… मैदान पर मैथ्यू वेड की गिरी हरकत, कैच पकड़ रहे मार्क वुड को दिया धक्का
navbharat times -Mohammad Rizwan: मस्जिद में मजहबी भाषण, न्यूजीलैंड में अल्लाह का पैगाम पहुंचाते दिखे क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान



Source link