Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बांधों के गेट खोले, आगे ऐसा रहेगा मौसम | Weather Update : heavy rain in rajasthan weather forecast | Patrika News

169
Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बांधों के गेट खोले, आगे ऐसा रहेगा मौसम | Weather Update : heavy rain in rajasthan weather forecast | Patrika News

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बांधों के गेट खोले, आगे ऐसा रहेगा मौसम | Weather Update : heavy rain in rajasthan weather forecast | Patrika News

वहीं, सवाईमाधोपुर में 48 घंटे के दौरान 150 मिमी से बारिश दर्ज की गई। अलवर जिले में कोटकासिम में पिछले 24 घंटे 205 मिमी पानी बरसा। धौलपुर जिले के सरमथुरा में 108 मिमी बारिश हुई। जयपुर में भी 57.8 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। रविवार को भी राजधानी में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई। कहीं रिमझिम बारिश का दौर चला। वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमावर से भारी बारिश में कमी होने की संभावना है। हालांकि 10-11 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में यहां भारी बारिश का अलर्ट, पार्वती बांध के 10 गेट खोले

बांधों के गेट खोले, मार्ग अवरूद्ध
धौलपुर जिले में पार्वती नदी पर बने आंगई बांध के 10 गेट खोलकर 15350 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। निकासी के बाद बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। पुरा-पाटौर मार्ग पर पूठपुरा की रपट पर अचानक शेरनी नदी में पानी आने से एक ट्रेक्टर डूब गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। चम्बल की झरैल पुल पर पानी होने से कोटा-सवाईमाधोपुर मार्ग बंद रहा। उदयपुर में फतहसागर और उदयसागर झीलों के गेट खोले गए। दूसरी ओर सीसारमा नदी में एक फीट बहाव के चलते स्वरूपसागर भी पुन: छलक गया।

weather_update_2.jpg

 

अकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत
अलवर जिले के खेरली रेल में एक पक्का मकान ढह गया, जिसमें दबने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गई। बूंदी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया व एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ।

यह भी पढ़ें

Post Monsoon: दौसा में रेकॉर्ड तोड़ बारिश, 185 एमएम पानी बरसा

weather_update2_1.jpg

 

एक बार फिर खोले उदयसागर-फतहसागर के गेट
उदयपुर. मानसून के अंतिम दौर में बीते दो दिनों में हुई बरसात से उदयपुर की झीलों में फिर आवक शुरू हुई। ऐसे में एक बार फिर फतहसागर और उदयसागर झीलों के गेट खोलने पड़े। दूसरी ओर सीसारमा नदी में एक फीट बहाव के चलते स्वरूपसागर भी पुन: छलक गया। उदयपुर शहर में 17 मिमी बारिश हुई। जल संसाधन विभाग के एइएन निर्मल मेघवाल ने बताया कि मदार नहर से फतहसागर में आवक पिछले दिनों से जारी है, इसमें दो दिन की बरसात से फिर तेजी आ गई। इसी तरह से लोकल कैचमेंट से भी फतहसागर का जल स्तर बढ़ा। लिहाजा रविवार सुबह एक-एक फीट गेट खोले गए। आवक ज्यादा होने की स्थिति में गेट दो-दो फीट कर दिए गए। स्वरूपसागर और फतहसागर से पानी बढऩे की संभावना को ध्यान में रखते हुए उदयसागर के गेट शनिवार रात को ही खोल दिए गए।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News