बिना chemical का ऐलोवेरा जेल घर पर कैसे बनाएं और इसके फायदे ?

955
ऐलोवेरा जेल
ऐलोवेरा जेल

बिना chemical का ऐलोवेरा जेल घर पर कैसे बनाएं और इसके फायदे ? ( How to make aloe vera gel at home without chemicals and its benefits )

त्वचा हमारे शरीर का अहम हिस्सा है. जिसका हमें बहुत ध्यान रखना पड़ता है. जिसके लिए बाजार में तरह तरह के प्रोडक्ट आते हैं. लेकिन उनमें बहुत बड़ी मात्रा में chemical प्रयोग किए जाते हैं, जो एक बार हमारी त्वचा के लिए अच्छे दिखते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनका बुरा प्रभाव भी दिखने लगता है. लेकिन जितना हम प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करते हैं, वो हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदमंद होती हैं तथा इसके साथ ही उनका नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ता है. जैसे त्वचा की सुंदरता के लिए ऐलोवेरा जेल के फायदे किसी से छूपे हुए नहीं हैं. लेकिन अगर हम इसको घर पर ही बनाएं तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा तथा इसपर ज्यादा पैसे भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.

images 3 -
ऐलोवेरा

ऐलोवेरा जेल के फायदें-

इसके बहुत फायदे होते हैं. अगर मुख्यतौर पर बात करें तो इसके प्रयोग से रूखी स्किन और पिंपल्स की जलन दूर होती है. सनबर्न और स्किन पर रैशेज को ठीक कर देता है तथा इसके साथ ही ये बालों में डैंड्रफ और उसकी जड़ों पर खुजली को दूर करने में सक्षम होता है.

KPCOMBO099 5 -
ऐलोवेरा

घर पर ऐलोवेरा जेल कैसे बनाएं ?

एलोवेरा एक उपयोगी पौधा है जो आज कल हर घर में पाया जाने लगा है. इसकी पत्‍तियां मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरी होती हैं. यह न सिर्फ स्‍किन के लिए बल्‍कि हमारे बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. एलोवेरा जेल बनाने के लिए सबसे पहले इसके पौधे से सबसे मोटी पत्ती चुननी होगी. इसका कारण यह है कि सक्रिय तत्व अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं. इसके बाद एक चाकू की मदद से पत्‍ते को किनारे से काटें और फिर इसे बीच से क्यूब्स में काट लें. इसके बाद इसमें से निकलने वाले जेल को चम्‍मच की मदद से निकालें और एक कटोरे में डालें. इसके बाद मिक्सी में जालें तथा इसे तब तक मिलाएं जब तक कि यह अच्‍छी तरह से  पेस्‍ट न बन जाए. इतना करने के बाद आपके जेल तैयार हो गया है.

यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Orthogrit दवा का प्रयोग और इसके नुकसान क्या हैं ?

लेकिन अगर आप इसे और भी लाभदायक बनाना चाहते हैं, तो आप इसमें विटामिन सी और ई कैप्‍सूल भी मिला सकते हैं. क्योंकि इन दोनों में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं. जो इस जेल को और भी अधिक उपयोगी बना देगा.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.