Holi का रंग डालने वाले देवरों की हालत हुई खराब, भाभियों ने ऐसे उतारा दुलंडी का बुखार… Viral Video में देखें कैसे बरसाए कोड़े

28
Holi का रंग डालने वाले देवरों की हालत हुई खराब, भाभियों ने ऐसे उतारा दुलंडी का बुखार… Viral Video में देखें कैसे बरसाए कोड़े

Holi का रंग डालने वाले देवरों की हालत हुई खराब, भाभियों ने ऐसे उतारा दुलंडी का बुखार… Viral Video में देखें कैसे बरसाए कोड़े


Beawar Ki Kodamar Holi: राजस्थान के ब्यावर में होली के अवसर पर जीनगर समाज की कोड़ामार होली अपनी अलग पहचान रखती है। होली के अगले दिन धुलंडी पर शहर के चौक में इसके लिए विशेष व्यवस्था होती है। यहां देवर-भारी एक दूसरे के साथ जमकर रंग खेलते हैं। देवर रंग डालते हैं तो भाभियां देवरों पर कोड़े बरसाती हैं।

 

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में ब्यावर (beawar) की कोड़ामार होली (kodamar holi) का लोगों को सालभर इंतजार रहता है। खासतौर पर देवर और भाभियों को। होली के रंगों के साथ देवर-भाभी के बीच यहां खास जंग होती है। इस जंग में रंग डालते देवरों पर भाभियां कोड़े बरसाती हैं। इसबार भी ऐसा ही हुआ। ब्यावार में धूमधाम से कोड़ामार होली खेली गई। एक दूसरे पर रंग बरसाते, हंसी ठिठोली करते, कोड़े मारते देवर-भाभी की ये होली हर्षोल्लास से खेली गई। दरअसल, शहर के मुख्य पाली बाजार (pali bazar) में जीनगर समाज (jeengar samaj) की ओर से बरसों से ऐसे ही होली खेली जाती है। जैसे बरसाने में लठमार होली होती है, वैसे ही यहां कोड़ामार होली खेली जाती है।

देवर रंग बरसाते हैं तो भाभियां उनपर कोड़े बरसाती हैं

शहर के जीनगर समाज की ओर से इसका आयोजन होता। भाभी और देवरों के बीच खेली जाने वाली होली में सब कोई रंगों से सराबोर रहता है। देवर जहां रंग बरसाते हैं तो भाभियां उनपर कोड़े बरसाती हैं। अपनी इस अनूठी परम्परा को बरसों से यह समाज संजोये हुए हैं।

Navbharat Times -Kota में बेकाबू कार का तांडव, महिला को टक्कर मार ठेले-बाइक को गिराया, फिर बछड़े के साथ पेड़ से टकराई, देखें Viral Video

विदेशी सैलानी भी इस होली का हिस्सा बनते हैं

होली त्यौहार के अगले दिन यह रंग वाली होली खेली जाती है। इस होली में भाभियां देवरों पर कोड़े बरसाती हैं। तो देवर भाभियों पर उनके प्यार का रंग डालते हैं। इस नजारे को कैद करने के लिये कई विदेशी सैलानी भी इस होली का हिस्सा बनते हैं। लगभग 150 साल से भी अधिक पुरानी इस परंपरा के मुताबिक जिनगर समाज की ओर से इसबार भी कोड़ामार होली का आयोजन किया गया।
Navbharat Times -Jaipur से दिल्ली और मथुरा जाने वालों के लिए खास खबर, अब डबल डेकर का भी Dausa में ठहराव, पढ़ें और कौनसी ट्रेनों में हुआ बदलाव?

11 कड़ावों भरा गया सतरंगी पानी, सबसे पहले ठाकुरजी को लगा रंग

भाभियों और देवरों के बीच खेली जाने वाली इस होली से पूर्व, समाज सदस्यों की ओर से अलग अलग 11 कड़ावों (बड़े कड़ाई) में सतरंगी रंग का पानी भरा गया। इससे पूर्व चारभूजा नाथ मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकलती है। इसमें ठाकुर जी को डोली में सजाकर और रंग गुलाल बरसाते हुए आयोजन स्थल पर लाया गया। उसके पश्चात पंचामृत और सतरंगी रंग से भरे 11 कड़ावों में ठाकुर जी को स्नान करवाया गया। उसके पश्चात कोडामार होली शुरू होती है।
Navbharat Times -Raghu Sharma ने BJP पर फोड़ा ‘गुटबाजी का बम’, बोले – भाजपा का एक गुट Vasundhara Raje को कमजोर करने में जुटा

देवरों की पानी के बौझारों के जवाब में भाभियों के प्यार भरे कोड़े

कोड़ामार होली में देवरों की ओर से जैसे ही रंग भरा पानी भाभियों पर डाला गया तो बदले में भाभियों ने देवरों पर प्यार भरे कोड़े बरसाए। इस दौरान बडी संख्या में लोग जुटे। भाभियों और देवरों के बीच जमकर कोड़ामार जंग हुईद। रंग वाले पानी में भिगाेने वाले देवरों पर भाभियां ने खूब कोड़े बरसाए। इसके खास होली के बाद ठाकुर जी को फिर से निजधाम के लिए विदाई दी गई।
Navbharat Times -Barood Ki Holi: पिचकारी की जगह यहां चली 3000 बंदूकें, देखें उदयपुर में कैसे खेली गई बारूद की होली?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News