Gurugram Thug News: शराब की ऑनलाइन खरीददारी पूर्व IAS महिला अधिकारी को पड़ी महंगी, खाते से उड़ गए 1 लाख 92 हजार रुपये, पढ़िए पूरी कहानी

139
Gurugram Thug News: शराब की ऑनलाइन खरीददारी पूर्व IAS महिला अधिकारी को पड़ी महंगी, खाते से उड़ गए 1 लाख 92 हजार रुपये, पढ़िए पूरी कहानी

Gurugram Thug News: शराब की ऑनलाइन खरीददारी पूर्व IAS महिला अधिकारी को पड़ी महंगी, खाते से उड़ गए 1 लाख 92 हजार रुपये, पढ़िए पूरी कहानी

गुरुग्राम: शराब की ऑनलाइन खरीदारी व होम डिलिवरी के चक्कर में खाते से रुपये निकल गए। ठगों ने सुशांत लोक एरिया में रहने वाली रिटायर्ड महिला आईएएस अधिकारी को इस बार अपना निशाना बनाया। उनके खाते से 1 लाख 92 हजार रुपये ठगों ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस को ये शिकायत सुशांत लोक ए ब्लॉक में रहने वाली महिला जोहरा चटर्जी ने दी है। वो रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं।

जोहरा का कहना है कि 23 जुलाई की शाम करीब 6 बजे जगदीश वाइन कंपनी की वेबसाइट गूगल पर सर्च की। वेबसाइट पर जाकर वो शराब की ऑनलाइन डिलिवरी का ऑप्शन खोज रही थीं। इस दौरान उन्होंने वहां पर दिए एक नंबर पर संपर्क किया। कॉल पर बात हो रही थी और इसी दौरान उनके घर पर मेहमानों के आने का समय हो रहा था। जल्दबाजी में उन्होंने कॉल पर मौजूद व्यक्ति को अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर बताया। इसके बाद उसने ओटीपी भी इनसे पूछ लिया। इसके बाद इनके कार्ड से कई ट्रांजैक्शन हुए, जिसके जरिए आरोपियों ने उनके खाते से 1 लाख 92 हजार 477 रुपये ट्रांसफर कर लिए। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड खाते से ट्रांजैक्शन किए गए हैं। वाइन शॉप वाले नंबर पर दोबारा संपर्क करने पर फोन नहीं उठा।

तुरंत शिकायत की पर कई दिन बाद दर्ज हुई FIR
रिटायर्ड आईएएस ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहां पर शिकायत रजिस्ट्रेशन करते हुए महिला को साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सलाह दे दी गई फिर महिला ने ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करा दी। महिला ने अब साइबर क्राइम थाना में भी मामले की शिकायत दी है, जिस पर शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना में ठगी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

10 दिन पहले इसी तरह की ठगी करने वाले 3 पकड़े गए थे
साइबर क्राइम थाना ईस्ट के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की टीम ने इस तरह की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को करीब 10 दिन पहले अरेस्ट किया है। इनकी पहचान राजस्थान भरतपुर के रहने वाले आकिब जावेद, तस्लीम खान व साबिर के तौर पर हुई। आरोपी काफी समय से इस तरह की ठगी करते रहे हैं। बीते 15 दिन में ही इन ठगों के पास मौजूद अन्य लोगों के नाम के बैंक खातों में फर्जीवाड़ा कर 25 लाख रुपये हासिल किए गए। पुलिस को शक है कि इन्हीं आरोपियों ने रिटायर्ड आईएएस को भी ठगा है। इन्हीं आरोपियों की ओर से बनाई गई फर्जी वेबसाइट पर महिला से ठगी हुई है।

कुछ वाइन शॉप देते हैं अपने आसपास होम डिलिवरी
साइबर सिटी में एल-1 (होलसेल वाइन शॉप) पर सस्ती शराब की सुविधा गुड़गांव में काफी जगहों पर उपलब्ध है। इनमें से कुछ वाइन शॉप वाले अपने आसपास के कुछ रेडियस में होम डिलिवरी भी करते हैं। इसके लिए उनका एक तय राशि का ऑर्डर होना जरूरी है, लेकिन ठगों ने इसका फायदा उठाया है और गूगल पर ऑनलाइन शराब खरीदारी व होम डिलिवरी के लिंक पर अपने फर्जी नंबर अपलोड कर रखे हैं। जिससे कोई भी इन नंबरों पर कॉल करता है तो उसे झांसे में लेकर ठगी कर लेते हैं।

अब तक सामने आए इस तरह के मामले
27 जुलाई, 2022 : गौतमबुद्धनगर स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी के डीन डॉ़ बिबेक बैनर्जी ने ऑनलाइन नंबर लेकर शराब घर मंगानी चाही लेकिन ठगों ने उनके खाते से निकाल लिए 1 लाख 5 हजार रुपये।

01 अप्रैल 2022 : दिल्ली निवासी राजेश कुमार ने शराब पर डिस्काउंट की ऑनलाइन ऐड देखी। दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो ठग ने 86500 रुपये का खेल कर दिया।

15 जून 2022 : जयपुर के रहने वाले श्याम सिंह सिंघवी ने भी ऑनलाइन शराब का ऑर्डर दिया। 6800 रुपये के भुगतान के दौरान खाते से 56 हजार रुपये निकल गए।

15 सितंबर 2021 : सेक्टर-48 की युवती से ऑनलाइन शैम्पेन ऑर्डर के नाम पर 61 हजार रुपये का ठगी की गई। युवती को होम डिलीवरी का झांसा ठगों ने दिया था।

इन बातों का रखे ध्यान
शराब का ऑनलाइन ऑर्डर करते समय इंटरनेट पर मिले नंबर या लिंक पर भरोसा न करे

ये ध्यान रखे कि कोई भी शॉप वाला अपनी शॉप से 2-4 किलोमीटर के एरिया मे ही होम डिलिवरी दे सकता है

यदि शराब कंपनी की वेबसाइट देख रहे हैं तो उसे ध्यान से देखे कि कहीं वेबसाइट फर्जी तो नहीं है

एडवांस पेमेट करने से बचे, संभव हो कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन ही अपनाएं

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News