Guna: ‘बालम थानेदार चलावे जिप्सी’… सड़क पर लेडी प्रोफेसर ने किया डांस तो कॉलेज के अफसर ने बजाया बीन

10
Guna: ‘बालम थानेदार चलावे जिप्सी’… सड़क पर लेडी प्रोफेसर ने किया डांस तो कॉलेज के अफसर ने बजाया बीन

Guna: ‘बालम थानेदार चलावे जिप्सी’… सड़क पर लेडी प्रोफेसर ने किया डांस तो कॉलेज के अफसर ने बजाया बीन

गुना लॉ कॉलेज की सहायक प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वह सड़क पर अपने एक साथी के साथ डांस कर रही हैं। डांस का यह वीडियो प्रोफेसर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस थमा दिया है। इसके बाद महिला प्रोफेसर ने कहा है कि इसमें कुछ गलत नहीं है। मैंने कॉलेज परिसर में कोई वीडियो शूट नहीं किया है। दरअसल, रील बनाने वाली प्रोफेसर का नाम शालिनी कौशिक है। वहीं, साथ डांस कर रहे प्रशासनिक अधिकारी का नाम दुष्यंत कौल है।

क्या है मामला

गुना लॉ कॉलेज में शालिनी कौशिक पदस्थ हैं। वह अंग्रेजी डिपार्टमेंट में सहायक प्रोफेसर के पद हैं। पिछले दो-तीन दिनों से उनका एक वीडियो वायरल है। वीडियो में वह फिल्मी गानों पर सड़क पर डांस कर रही हैं। डांस को रील फॉर्मेट में शूट कर उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों को इस पर ऐतराज है।

साथ में प्रशासनिक अधिकारी दुष्यंत कौल

साथ में प्रशासनिक अधिकारी दुष्यंत कौल

डांस कर रहे शख्स का नाम दुष्यंत कौल है। दुष्यंत कौल सरकारी कॉलेज में लॉ डिपार्टमेंट में प्रशासनिक अधिकारी हैं। साथ ही वह नारी सशक्तिकरण समिति के सदस्य हैं। दुष्यंत कौल और कुमारी शालिनी कौशिक ने साथ में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इसी वीडियो को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

कॉलेज ने थमाया नोटिस

कॉलेज ने थमाया नोटिस

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने दोनों प्रोफेसर्स को नोटिस थमाया है। मीडिया से बात करते हुए शासकीय पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल बीके तिवारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि यह कदाचार की श्रेणी में है। प्रिंसिपल ने दोनों प्रोफेसर्स से इसे लेकर जवाब मांगा है।

लेडी प्रोफेसर ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है

लेडी प्रोफेसर ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है

सहायक प्रोफेसर कुमारी शालिनी कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है। मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी हूं। ये सारी चीजें आम हैं। मैंने कभी कॉलेज परिसर में रील नहीं बनाई। ऐसे एक्टिविटी से छात्र और शिक्षक के बीच दूरी कम होती है। गुना छोटी जगह है। छात्रों में ऐसी गतिविधियों से हिचकिचाहट दूर होती है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं वीडियो

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं वीडियो

कुमारी शालिनी कौशिक का इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल है। वह डांस का वीडियो यहां शेयर करती हैं। शालिनी कौशिक को खुद को इंस्टाग्राम पर डिजिटल क्रिएटर बताती हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि डांस मेरा पैशन है। प्रोफेसर के डांस वीडियो पर कॉलेज के छात्र भी दो धड़ों में बंट गए हैं। एक गुट इससे सहमत दिखता है तो एक असहमत।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News