1 सिंतबर से शुरू हो रहें है GATE 2019 के आवेदन, जानिए कैसे करें तैयारी

248

नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2019) की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सिंतबर से शुरू होगी. जी प्रत्याशी इस परीक्षा के लिए आवदेन करना चाहता है वह 1 सिंतबर से लेकर 21 सितंबर तक GATE की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार gate.iitm.ac.in. पर जाकर आवदेन कर सकता है.

बता दें कि इस बात की जानकारी इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मद्रास ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट गेट का नोटिफिकेशन जारी कर बताया है. इस जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, गेट 2019 की परीक्षा 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित किए जाएंगे. यह परीक्षा 24 विषयों पर आधारित है.

 जानिए कितनी है आवेदन फीस

जो उम्मदीवार इस परीक्षा में बैठने वाले है उनको आवेदन के लिए फीस भी भरनी पड़ेगी. जनरल कैटेगरी के प्रत्याशी को 1500 रूपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को भी 750 रुपये ही भरने होंगे.

कैसे करें GATE 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • GATE 2019 के एग्जाम के लिए प्रत्याशियों को सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर लोंगइन करना होगा.
  • अगर आप नए यूजर है तो सबसे पहले अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर को डालें और रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • फिर आप GATE 2019 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करें.
  • आप इस एग्जाम की फीस नेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भारी जा सकती है.
  • अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकलना न भूल.

यह भी पढ़ें: IBPS PO 2018: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए निकली 4000 से ज्यादा पदों पर नौकरी जल्द करे अप्लाई

GATE 2019 की तैयारी ऐसे शुरू करें

  • GATE 2019 एग्जाम की तैयारी के लिए रेफ्रेंस बुक्स काफी अच्छी होती है. इसमें पूरा सेलेबस और सैंपल पेपर भी होता है जो छात्रों  को अच्छे आइडियाज देता है और उनको हेल्प करता है. साथ ही साथ छात्रों का समय भी बचता है.
  • सभी विषयों की एक सूची तैयार कर लें और पेपर में दिए गए मार्क्स के मुताबिक विषयों की अच्छे से तैयारी करना शरू कर दे. इसके लिए आप पुराने प्रश्न-पत्र देख सकते हैं.
  • एकदम से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर पाना संभव नहीं होता है इसलिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं. ताकी बाद में परेशानी न हो.
  • परीक्षा के लिए टाइम टेबल ऐसा तैयार करें ताकी लास्ट के समय में रिवीजन करने का टाइम जरुर मिल पाए.