एम्स पहली बार किसी एयरपोर्ट पर देगा इमरजेंसी चिकित्सा सेवाएं

154

सीएम कोठियाल/देहरादून:  देश में पहली बार एम्स किसी एयरपोर्ट पर अपनी चिकित्सा सेवाएं देने जा रहा है। एम्स इसकी शुरूवात देहरादून एयरपोर्ट से करने जा रहा है।

देहरादून एयरपोर्ट पर पिछले कई वर्षो से हिमालयन अस्पताल इमरजेंसी सेवाएं देता चला आ रहा था। लेकिन अब एयरपोर्ट से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। वहीं अब हिमालयन अस्पताल के स्थान पर एयरपोर्ट पर एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टॉफ अपनी ईमरजेंसी सेवाएं देंगे।

Emergency medical services for the first time at AIIMS 1 news4social -

इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन और एम्स प्रशासन के बीच सभी औपचचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। देश में देहरादून एयरपोर्ट पहला एयरपोर्ट होगा जिसमें एम्स अपनी चिकित्सा सेवाएं देगा। दरअसल एम्स ऋषिकेश और एयरपोर्ट प्रशासन के बीच एक एमओेयू साइन किया गया है। जिसमें एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा एम्स को कैंसर मशीन की खरीद के लिए 10 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।

इसी एमओयू के तहत ये भी तय किया है कि अब देहरादून एयरपोर्ट पर एम्स प्र्रशासन अपनी ईमरजेंसी सेवाएं देगा। एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि ये पहला मौका होगा जब एम्स देश के किसी एयरपोर्ट पर अपनी ईमरजेंसी सेवाएं देगा। इससे एयरपोर्ट को विशेष लाभ मिलेगा।