दिल्ली विश्वविद्यालय में 15 मई से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, प्रक्रिया को लेकर दुविधा में है तो पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट !

192

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना देखने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए एक ज़रूरी सुचना l 15 मई से DU में शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया l और अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते है तो सबसे पहले ये जान ले की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है ;

ऑनलाइन होंगे आवेदन 

आपको बता दें कि ,पिछले साल की तरह इस बार भी DU में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगेl ऑनलाइन आवेदन के बाद ही छात्र -छात्राएं अपने मनपसंद कॉलेजों में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकेंगेl

du admission 2018 1 news4social -

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ,ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन;
– दिल्ली विश्वद्यालय में एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले विश्वविद्यालय की    वेबसाइट पर जाना होगा ,
– वेबसाइट पर पहुँचने के बाद , नोटिफिकेशन के अनुसार आप अपने विषय और कॉलेज का चयन कर लें
अगर आप ईसीए और स्‍पोर्ट्स कोटे से आवेदन करना छाहते है तो उसके दिए गए आप्शन को सेलेक्ट करें
– इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद , आपको DU UG एडमिशन पोर्टल पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से साइनअप करना होगा, एडमिशन से जुड़ी सारी जानकारी आपको ईमेल के द्वारा दी ही जायेगीl इसलिए सही – ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करे
– साइनअप के पश्चात आप DU के एडमिशन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जायेंगे
– रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सामने आठ सेक्शनस आयेंगे , सभी आठ सेक्शनस में सही जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म को सब्मिट करें
– सबमिशन के बाद , आपको सम्बंधित आवेदन राशि जमा करानी होगी , इस राशि को आप ऑनलाइन जमा करा सकते है
– इसी के साथ आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी , आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना ना भूलें

दिल्ली विश्वविद्यालय , शिक्षा की एक ऐसी जगह जहाँ ना सिर्फ दिल्ली के बल्कि देश – विदेश के सभी विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते है l हर वर्ष यहाँ दाखिलें के लिए कट ऑफ लिस्ट निकलती है l दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना सबका ख्वाब होता है , लेकिन चंद नम्बरों से कुछ बच्चों का यह सपना अधुरा रह जाता है l 15 मई से दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है l अभी सभी विद्यार्थी अपने 12 th बोर्ड्स परीक्षाओं के परिणाम का इंतज़ार कर रहे है l