Delhi Rain: मॉनसून का ओपनिंग शो रहा धमाकेदार, जमकर भीगी दिल्ली, जगह-जगह भरा पानी

158
Delhi Rain: मॉनसून का ओपनिंग शो रहा धमाकेदार, जमकर भीगी दिल्ली, जगह-जगह भरा पानी

Delhi Rain: मॉनसून का ओपनिंग शो रहा धमाकेदार, जमकर भीगी दिल्ली, जगह-जगह भरा पानी

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: मॉनसून ने जोरदार बारिश के साथ राजधानी में दस्तक दे दी है। मॉनसून के पहले ही दिन राजधानी में अति भारी बारिश हुई। यह इस साल की पहली अति भारी बारिश रही है। सफदरजंग में गुरुवार को 116.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। मॉनसून ने बीते मंगलवार से ही आगे बढ़ना शुरू कर दिया था। बुधवार की सुबह आईएमडी ने राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्जान के कुछ हिस्सों, दिल्ली और पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में मॉनसून की घोषणा कर दी।

​दिन और रात का तापमान गिरा

मॉनसून की बारिश बुधवार की अल सुबह 4 बजे से ही कुछ इलाकों में शुरू हो गई थी। दिन बढ़ने के साथ यह बढ़ती गई। पूरे दिन घने काले बादल छाए रहे। बुधवार को बारिश व बादलों की वजह से अधिकतम तापमान महज 29.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 7 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 27.6 डिग्री रहा जो सामान्य है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर सिर्फ 1.8 डिग्री रहा। यानी दिन और रात का तापमान राजधानी में लगभग एक समान रहा। बारिश की वजह से कुछ जगहों पर तापमान 28 डिग्री से भी नीचे रहा। इनमें आया नगर का 27.5 डिग्री, जाफरपुर में 25.8 डिग्री, मंगेशपुर में 25.9 डिग्री, नोएडा में 26.1 डिग्री और मयूर विहार में 27 डिग्री रहा।

​आज भी ऑरेंज अलर्ट

navbharat times -

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब यह है कि विभिन्न एजेंसियों को पूरी तरह से अपनी तैयारी रखनी चाहिए। हालांकि मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मध्यम बारिश में 15.6 से 64.4 एमएम बारिश होती है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट ही जारी किया था, लेकिन इस दिन अति भारी बारिश हो गई। आज बादल दिनभर छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 2 से 6 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी। हल्की बारिश की संभावना है। बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है।

​ऑरेंज अलर्ट का मतलब

navbharat times -
  • रास्तों पर जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम हो सकता है
  • गाड़ियों के एक्सिडेंट की संभावना अधिक रहती है
  • निचले इलाकों में पानी भर सकता है
  • घर से बाहर जाते समय अपने गंतव्य में ट्रैफिक के हालात का पता कर लें
  • यदि ट्रैफिक को लेकर कोई एडवाइजरी जारी की गई है तो उसका पालन करें
  • उन इलाकों में जाने से बचें जहां जलभराव की समस्या अधिक रहती है

​बारिश के MM के मायने

-mm-
  • मध्यम बारिश – 15.6 से 64.4 एमएम
  • भारी बारिश – 64.5 से 115.5 एमएम
  • अति भारी बारिश – 115.6 से 204.4 एमएम
  • तीव्र बारिश – 204.5 एमएम

​गुरुवार को कहां हुई कितनी बारिश

navbharat times -
  • सफदरजंग – 116.6 एमएम
  • पालम – 36.2 एमएम
  • रिज – 65.2 एमएम
  • आया नगर – 52.2 एमएम
  • गुरुग्राम – 33 एमएम
  • डीयू – 58.5 एमएम
  • जाफरपुर – 10.5 एमएम
  • नजफगढ़ – 33.5 एमएम
  • पीतमपुरा – 58.5 एमएम
  • पूसा – 44.5 एमएम

​मौसम हुआ खराब, दिल्ली लैंड नहीं कर पाईं फ्लाइट

navbharat times -

बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ। इस कारण पुणे और मुंबई से दिल्ली आने वाली दो फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकीं। इन्हें जयपुर और अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए भेजा गया। साथ ही 50 से अधिक फ्लाइट देरी से टेक ऑफ और लैंड कर पाईं। दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम की वजह से किसी फ्लाइट को कैंसल करने की नौबत तो नहीं आई। लेकिन सुबह पुणे और मुंबई से दिल्ली आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की दो फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। फ्लाइट मूवमेंट का सुबह से बिगड़ा शेड्यूल दोपहर बाद तक सामान्य हो पाया।

​बारिश के बाद घरों में घुसा पानी, सड़कें लबालब

navbharat times -

मॉनसून की पहली बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। न्यू राजेंद्र नगर के पाम्पोश रोड आर ब्लॉक इलाके में घरों तक में पानी घुस गया। इसके बाद बाल्टियों से लोग पानी बाहर निकालते नजर आए। एनबीटी सुरक्षा कवच ग्रुप राजेंद्र नगर के सदस्य और फेडरेशन ऑफ ऑल न्यू राजेंद्र नगर के अध्यक्ष अजय बजाज ने बताया कि हर साल यहां पर बारिश के बाद जलभराव की समस्या बन जाती है। ढलाब क्षेत्र होने की वजह से पूरे राजेंद्र नगर का पानी यहां आकर भर जाता है। बरसाती पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने पर अस्थाई तौर पर पंप जरूर लगा दिया जाता है, लेकिन तब तक लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर चुका होता है। आज थोड़ी सी बारिश के बाद आर ब्लॉक के घरों में पानी घुस आया। ऐसे में एमसीडी और दूसरी सिविक एजेंसियों से अपील है कि इलाके में बरसाती पानी की निकासी का सही बंदोबस्त किया जाए।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link