Delhi News: जालिम से कहो जेल की तादाद बढ़ा दे… मोदी के पोस्टर दिखाकर बोली AAP, तानाशाही चरम पर है

11
Delhi News: जालिम से कहो जेल की तादाद बढ़ा दे… मोदी के पोस्टर दिखाकर बोली AAP, तानाशाही चरम पर है

Delhi News: जालिम से कहो जेल की तादाद बढ़ा दे… मोदी के पोस्टर दिखाकर बोली AAP, तानाशाही चरम पर है


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने पर ऐक्शन हुआ तो आम आदमी पार्टी भड़क गई। पोस्टर में लिखा गया है- मोदी हटाओ, देश बचाओ। इस मामले में पुलिस ने कम से कम 100 FIR दर्ज की है। दिल्ली के कई इलाकों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे, जिन पर मोदी विरोधी नारे लिखे गए थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे आपत्तिजनक बात कहने लगे तो कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक विरोध कहते हुए ज्यादा तवज्जो नहीं दी। अधिकारियों ने बताया कि करीब 2,000 पोस्टर हटाए गए हैं और आईपी एस्टेट में एक वैन से इतने ही पोस्टर जब्त किए गए। डीडीयू मार्ग पर आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से आती गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद AAP के नेता इसी पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करने लगे। पार्टी के ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कहा गया, ‘खुद को 56 इंच बताने वाला, 56 inch के Poster से डर गया।’ #ModiHataoDeshBachao हैशटैग भी लगाया गया।

भाजपा के कुछ नेता भी मैदान में उतर गए। राहुल झा ने लिखा, ‘अगर हिम्मत थी तो पोस्टर में प्रिटिंग प्रेस और निवेदक का नाम डाल कर देखते। ऐसे बेनाम पोस्टर वही लगाते हैं, जिसका सीना ‘6 इंच’ का होता है।’ दिल्ली भाजपा नेता हर्षदीप मल्होत्रा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल हटाओ! दिल्ली बचाओ! हिम्मत है तो अपने पोस्टर पर अपना नाम लिखो, नहीं तो तुम्हारे पेट में दर्द क्यों है।’ हरीश खुराना ने कहा, ‘एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी। यही आलम आम आदमी पार्टी का है। हिम्मत है तो पोस्टर में अपना नाम लिखो। गलत काम करोगे तो FIR होगी ही, बेचारा पॉलिटिक्स मत करो।’
आम आदमी पार्टी ने कई तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी, इस पर कितनी एफआईआर करवाओगे? अब तो हर कोने से आवाज आ रही है।’ इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि अब तो साफ है कि इन पोस्टरों के पीछे ‘आप’ है।
AAP नेता दिलीप पाण्डेय इस संग्राम को शेर-शायरी तक ले गए। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार तानाशाही के चरम पर है। ये वो पोस्टर है जिस पर 100 FIR हो गई। हद हो गई, इतने कमज़ोर हैं जनाब कि जरा सी आलोचना हुई नहीं कि… ख़ैर… ज़ालिम से कहो जेल की तादाद बढ़ा दे, जिन्दा हैं अभी मुल्क में सच बोलने वाले।’

एक पोस्टर से इतना डर… तब इंदिरा हटाओ के लगे थे नारे, दिल्ली में ‘मोदी हटाओ’ लिखने पर 100 FIR सुन भड़की AAP

Delhi Budget Session 2023: सिसोदिया भगवान राम की तरह वनवास पर हैं, मैं इस दौरान भरत बन काम करूंगा… बजट पढ़ने से पहले कैलाश गहलोत ने कही बड़ी बात

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News